
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया मंगलवार सुबह अचानक ग्वालियर पहुंचे और गुरुद्वारा दाता बंदी छाेड़ में मत्था टेका। इसके पहले सिंधिया का ग्वालियर दौरा रद्द हो गया था। सिंधिया ने यहां कहा कि जब भी 400 साल पुराने गुरु गोविंद सिंह जी के 52 राजाओं को मुक्त कराने की घटना के दृश्य के बारे में साेचता हूं तो भावुक हो जाता हूं। उन्होंने आयोजनकर्ताओं को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए बधाई दी।
सिख समाज हमारे लिए प्रेरणा : सिंधिया
प्रकाश पर्व में शरीक होने के बाद सिंधिया ने कहा सिख समाज का यह इतिहास केवल ग्वालियर नहीं पूरे देश का इतिहास है। सिख समाज द्वारा स्थापित आदर्श व मूल्य हमारे लिए प्रेरणा हैं। ये आदर्श बताते हैं कि किसी तरह अपने देश की रक्षा और सेवा की जाती है।
ग्वालियर किले में स्थित दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा के चार सौ वर्ष पूरे होने पर आज गुरुद्वारे पहुंचकर माथा टेका और देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की। pic.twitter.com/29SDSSJGsL
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 5, 2021
महाराज के पैर पकड़ने लगा बुजुर्ग
सिंधिया के ग्वालियर दौरे के दौरान एक अजीबोगरीब वाक्या भी हुआ। यहां एक बुजुर्ग केंद्रीय मंत्री के पैर पकड़ने लग गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने बुजुर्ग से उनकी परेशानी का कारण पूछा, जिसके बाद बुजुर्ग ने उन्हें एक पत्र सौंप दिया। सिंधिया ने बुजुर्ग की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।