
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सड़क हादसा हो गया। सुरपुरा थाना अंतर्गत भगवंतपुरा-हेतपुरा के बीच छुट्टी के बाद बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 15 बच्चे घायल हुए हैं। जबकि, 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फूप थाना पुलिस पहुंची।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, हेतपुरा गांव में निजी स्कूल की वैन मधेयापुरा गांव में स्कूली बच्चों को छोड़ने जा रहा था। इस दौरान वाहन में क्षमता से अधिक छात्र सवार थे। जैसे ही वाहन हेतपुरा से मुख्य सड़क पर पहुंचा। तभी वाहन चालक के मोबाइल पर एक फोन आया, जैसे ही उसने जेब से मोबाइल निकाला अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और उन्होंने तत्काल बच्चों को वाहन से निकाला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घायल छात्रों में गुलशन यादव, शैलेंद्र सिंह, आंशू यादव, अमन, अमित, तुलसी शामिल है। ये सभी छात्र मढ़ैयन गांव के बताए जा रहे हैं।
वाहन चालक फरार
हादसे के बाद वाहन चालक मौका देख घटनास्थल से भाग निकला। फिलहाल पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।