ताजा खबरराष्ट्रीय

SC के जज सातों दिन काम करते हैं, छुट्टियों में संवैधानिक मुद्दों पर विचार होता है : CJI

नई दिल्ली। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने जजों की छुट्टी और लंबित केसों की गति को लेकर कहा- सुप्रीम कोर्ट के जज सातों दिन काम करते हैं। चंद्रचूड़ ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में कहा – सुप्रीम कोर्ट के जज सोमवार से शुक्रवार तक करीब 50 मामले निपटाते हैं। उन्होंने बताया कि छोटे केसेस पर सुनवाई शनिवार को होती है। सुरक्षित रखे गए फैसले जजों द्वारा इसी दिन लिखवाए जाते हैं। सीजेआई ने आगे कहा कि रविवार के दिन सोमवार के केस पढ़े जाते हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में परिवर्तनकारी संवैधानिकता के विषय पर बोल रहे थे।

चंद्रचूड़ ने कहा- उच्चतम न्यायालय के जज छुट्टी के दौरान संवैधानिक मुद्दों पर विचार करते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि वे ब्रिटेन की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन इस समय उनके पास संविधान पीठ के 6 बड़े फैसले हैं जिनपर वे काम कर रहे हैं। इनमें से एक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक दर्जे वाला ममला है। उन्होंने कहा कि ये ऐसे मामले हैं, जो हमारे जीवन के महत्वपूर्ण सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक पहलुओं को परिभाषित कर रहे हैं।

उठे थे सवाल

गौरतलब है कि कुछ समय पहले प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट जज बहुत अधिक छुट्टियां ले रहे हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट के कई जजों ने असहमति जताई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button