ताजा खबरभोपाल

SBI ने अल्फान्यूमरिक नंबर सहित बॉन्ड का डिटेल दिया, EC ने अपलोड किया

निर्वाचन आयोग (ईसी) ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड के नए आंकड़े सार्वजनिक किए

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड के नए आंकड़े सार्वजनिक किए, जिनमें इनका अल्फान्यूमरिक नंबर भी शामिल हैं। इस नंबर से, चंदा प्राप्त करने वाले राजनीतिक दलों के साथ बॉन्ड के खरीदारों का मिलान करने में मदद मिल सकती है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार गुरुवार को चुनावी बॉन्ड के संबंध में अपने पास मौजूद सारी जानकारी निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करा दी। इसके बाद, निर्वाचन आयोग ने चंदा देने वालों और इसे प्राप्त करने वालों की दो अलग-अलग सूचियां अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दीं गई।

फ्यूचर गेमिंग ने सबसे ज्यादा चंदा टीएमसी को दिया

चुनावी बॉन्ड की शीर्ष खरीददार कंपनी फ्यूचर गेमिंग ने टीएमसी को सबसे अधिक 540 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। कंपनी ने द्रमुक को 509 करोड़ रुपए, आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस को करीब 160 करोड़ रुपए, भाजपा को 100 करोड़ रुपए और कांग्रेस को 50 करोड़ रुपए का चंदा दिया। पहले जानकारी आई थी कि डीएमके को फ्यूचर गेमिंग से सबसे अधिक चंदा मिला है। चुनावी बॉन्ड की सबसे बड़ी लाभार्थी भाजपा को मेघा इंजीनियरिंग ने 584 करोड़ , क्विक सप्लाई ने 395 करोड़ और फ्यूचर गेमिंग ने 100 करोड़ रु. चंदा दिया। वेदांत इंजीनियरिंग ने भाजपा को 226 करोड़ रुपए, कांग्रेस को भी 125 करोड़ रुपए चंदा दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button