
भोपाल। अग्निकांड के बाद देश भर में चर्चाओं का केंद्र बने सतपुड़ा भवन एक बार फिर विवादों से घिरता दिखाई दे रहा है। हालिया मामला यहां एक कर्मचारी के निधन से जुड़ा है। यहां एक कर्मचारी को बिजली नहीं होने के कारण गर्मी और उमस से घबराहट होने लगी। तबियत बिगड़ती देख साथी उसे लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सतपुड़ा भवन के इंतजामों पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।

ये है मामला
अग्निकांड के बाद सतपुड़ा भवन में कर्मचारियों को ड्यूटी पर दोबारा आने के निर्देश जारी हो गए हैं, लेकिन बिजली और पानी की व्यवस्था अब तक नहीं हो सकी है। मंगलवार को सतपुड़ा भवन के सेकंड फ्लोर पर आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 हिमांशु राठौर सुबह 10.30 बजे दफ्तर पहुंचे थे। इस तल पर बिजली आपूर्ति के लिए टेस्टिंग चल रही थी। ऐसे में बिजली सप्लाई न होने के कारण सारे पंखे और कूलर बंद थे, जिससे गर्मी और उमस बढ़ने लगी। तकरीबन साढ़े 11 बजे हिमांशु राठौर को इस कारण घबराहट होने लगी और वह थोड़ी देर बाद ही अचेत हो गए। हिमांशु के साथी जगन्नाथ धुर्वे, फिरदौस खान, रमेश रिजवानी, आनंद शर्मा और वंदना तिवारी आदि उनको लेकर पहले जेपी अस्पताल पहुंचे। यहां इमरजेंसी में पदस्थ डॉक्टर ने उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले जाने का सुझाव दिया। जिसके बाद कर्मचारी लेकर उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शाम को हिमांशु का अंतिम संस्कार किया गया।

कर्मचारियों में गुस्सा
इस घटना के बाद प्रदेश के कर्मचारी संघ गुस्से में हैं। मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के विजय रघुवंशी और अजय जायसवाल के साथ ही मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बिना बिजली पानी की व्यवस्था करवाए कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने पर कड़ा रोष जताया है। इनका कहना है कि रोज अफसरों द्वारा ये कहा जाता है कि बिजली और पानी का इंतजाम हो जाएगा, लेकिन बिजली और पानी की व्यवस्था न होने के कारण कर्मचारियों को बेहद मुश्किल हो रही है। लोक निर्माण विभाग के सचिव राजेंद्र कुमार मेहरा के मुताबिक सतपुड़ा भवन के सेकंड फ्लोर पर मरम्मत के कारण बिजली सप्लाई में बाधा आ रही है।
#भोपाल: #सतपुड़ा_भवन में #बिजली_गुल होने से घबराहट के बाद कर्मचारी की मौत, आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय मं पदस्थ हिमांशु राठौर के निधन से कर्मचारियों में रोष, #अग्निकांड के बाद अब तक सतपुड़ा भवन में बिजली और पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं#MPNews #PeoplesUpdate #Bhopal #MPNews… pic.twitter.com/Msoa9MwUUT
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 20, 2023
(इनपुट – विजय एस गौर)