जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सतना में बड़ा हादसा : तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबने से एक की मौत; पुराने पिलर-दीवार तोड़ने के दौरान हुआ हादसा

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। हादसा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बिहारी चौक इलाके में हुआ। मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई, अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं मलबे में दबे करीब 8 लोगों को भी निकाल लिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

मलबा हटाने के लिए बुलाई गई JCB

जानकारी के मुताबिक, छत्तुमल सबनानी की इस इमारत में रेडीमेड कपड़ों की दुकान और साड़ियों का शोरूम था। ऊपरी मंजिल पर मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान बिल्डिंग गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाह और मेयर योगेश ताम्रकार के साथ कई व्यापारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सबसे पहले बिजली की सप्लाई काटी गई इसके बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया और मलबे में फंसे लोगों को बचाया गया। देखें वीडियो…

कैसे हुआ हादसा

हादसा मंगलवार रात करीब 11 बजे हुआ। हादसे के दौरान बिल्डिंग में दुकान मालिक, उसके दो बेटे, मिस्त्री और मजदूर समेत 8 लोग मौजूद थे। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं एक मजदूर मलबे में ही दबा रह गया था, जिसका शव 5 घंटे बाद करीब साढ़े 3 बजे निकाला जा सका। उसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। मलबे में कई गाड़ियां भी दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस के मुताबिक, ये हादसा पुराने पिलर को तोड़ने के दौरान हुआ।

बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। बिना अनुमति इतनी पुरानी इमारत में निर्माण या मरम्मत का काम करवाने पर मालिक के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button