जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सतना में भीषण सड़क हादसा: दवाइयों से भरी तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराई, चालक की मौत, एक की हालत गंभीर

सतना। जिले के उचेहरा-नागौद मार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पाल्हनपुर मोड़ पर एक तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया।

दवाइयां लेकर जा रही थी पिकअप

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 6 बजे जबलपुर से दवाइयों से भरी पिकअप (MP 20 ZN 8968) तेज गति में थी। पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई और पलट गई। हादसे में पिकअप चालक अमित सिंह (32) निवासी जबलपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिकअप के मालिक आनंद राजपूत (42) निवासी जबलपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उचेहरा थाना प्रभारी (टीआई) सतीश मिश्रा ने बताया कि घायल आनंद राजपूत को पहले उचेहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन परिजन उन्हें सतना शहर के एक निजी नर्सिंग होम में लेकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की टीम मौके पर, लाखों का सामान जलकर खाक

संबंधित खबरें...

Back to top button