ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

सतना-मैहर रोड पर हादसा : सड़क पर फैले गोबर से फिसली 3 गाड़ियां टकराईं, एक की मौत, दो घायल; परिजनों ने थाने के सामने किया हंगामा

सतना। जिले के सतना-मैहर रोड पर मंगलवार रात करीब 11:30 बजे एक सड़क हादसे में तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे की वजह सड़क पर फैला गोबर था, जिसके कारण गाड़ियां फिसलने लगीं। इस हादसे में एक कार चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए मृतक के परिजन ने कोलगवां थाने के सामने शव रखकर करीब एक घंटे तक जमकर हंगामा किया। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

ग्रामीणों के मुताबिक, हाइवा ट्रक गोबर लोड करके जा रहा था। इस दौरान रास्ते में गोबर सड़क पर गिर गया, जिससे सड़क पर कीचड़ जैसा माहौल बन गया। गाड़ियां इस गोबर पर फिसलने लगीं। हादसे के दौरान एक तेज रफ्तार कार गोबर पर फिसलकर अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इसके पीछे आ रही दूसरी कार ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद तीसरी कार भी उनसे टकरा गई।

हादसे में कटिया निवासी बबलू दाहिया (46) को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत बिरला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके अलावा सतना निवासी बीडी झलवानी (48) और संजय झलवानी (49) घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुस्साए परिजनों का थाने के सामने हंगामा

हादसे के बाद बबलू दाहिया के परिजन मौके पर पहुंच गए और अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोलगवां थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने डॉक्टरों पर समय पर इलाज न करने का आरोप लगाया। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद टीआई सुदीप सोनी की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

घायल बीडी झलवानी ने बताया, हम मैहर से सतना लौट रहे थे। करीब तीन-चार किलोमीटर तक सड़क पर गोबर और कीचड़ फैला था। कई वाहन फिसलने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। आसपास के कुछ गांव वाले टॉर्च जलाकर वाहन चालकों को सचेत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक हमारी गाड़ी फिसल गई और हादसा हो गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button