ताजा खबरमध्य प्रदेश

सतना में सेंट्रल बैंक के सामने 22 लाख की लूट, विरोध पर शराब कारोबारी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

सतना। सोमवार को मुख्तियार गंज सेंट्रल बैंक के सामने हथियारबंद बदमाशों ने एक कैश वैन से 22 लाख रुपए लूट लिए। यह वैन शराब कारोबारी की थी। बदमाशों ने विरोध करने पर कंपनी के एक कर्मचारी को गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई।

लूट की घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी।

बताया जा रहा है कि वैन शराब कारोबारी भाटिया ग्रुप की थी। कंपनी का कर्मचारी संजय सिंह सोमवार को कैश जमा करने गया था। बैंक के सामने ही दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने वैन को घेर लिया और लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने संजय को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सीएसपी और तीन थानों का फोर्स मौके पर है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी भी मौके पर पहुंचे।

संबंधित खबरें...

Back to top button