ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

सतीश कौशिक मौत मामले में नया मोड़: दिल्ली पुलिस को फार्म हाउस से मिलीं दवाएं, CCTV खंगाले; गेस्ट लिस्ट की भी जांच

एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया मोड़ आता नजर आ रहा है। दरअसल, मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को फार्म हाउस में कुछ आपत्तिजनक दवाईयां मिली थीं। वहीं अब एक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने दोबारा फार्म हाउस का दौरा किया। पुलिस वहां के CCTV फुटेज और गेस्ट लिस्ट की जांच की जा रही है। पुलिस फार्म हाउस के मालिक से पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन वह फरार है।

एक्टर के ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजे

शनिवार को पुलिस दिल्ली के फार्म हाउस पहुंची थी। जहां कौशिक मौत से एक दिन पहले होली पार्टी में शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फार्म हाउस की तलाशी के दौरान पुलिस को वहां से कुछ दवाइयां मिली थीं। वहीं अब पुलिस फार्म हाउस पर लगे CCTV को खंगाल रही है और गेस्ट लिस्ट की जांच भी कर रही है। पुलिस ने एक्टर द्वारा शराब आदि पीने का पता लगाने के सिए खून के सैंपल उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं।

ये वो फार्म हाउस है, जहां पर सतीश कौशिक होली पार्टी में शामिल हुए थे।

बुधवार देर रात हुआ निधन

सतीश कौशिक का बुधवार रात 1:30 बजे दिल्ली में अचानक निधन हो गया था। वे 66 साल के थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। इसीलिए उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगा है कि सतीश कौशिक की हार्ट अटैक से मौत हुई है। हालांकि, अब पुलिस को डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट का इंतजार है।

होली पार्टी में फिट नजर आए थे सतीश कौशिक

7 मार्च को जावेद अख्तर की तरफ से जानकी कुटीर जुहू में होली पार्टी का आयोजन किया गया था। इस होली पार्टी में सतीश कौशिक भी शामिल हुए थे। उन्होंने इस सेलिब्रेशन के फोटोज ट्वीट किए थे, जिसमें वे फिट नजर आए थे। उन्होंने लिखा था- ’जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी की तरफ से रखी गई पार्टी में रंगबिरंगी खुशनुमा होली का मजा उठाया। न्यूली वेड खूबसूरत कपल अली फजल और रिचा चड्‌ढा से मिला। सभी को होली की शुभकामनांए।’

मुंबई में दोस्तों संग होली खेलने के बाद सतीश कौशिक ने 8 मार्च को दिल्ली में होली खेली थी। उन्होंने दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्महाउस में अपनी फैमिली के साथ होली मनाई थी।

ये भी पढ़ें- Satish Kaushik Death: एक दिन पहले दोस्तों संग खेली होली… अगले दिन कहा अलविदा, एक्टर का आखिरी पोस्ट हुआ वायरल

कंगना की फिल्म में नजर आने वाले थे सतीश

सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। हर कोई सतीश कौशिक के निधन की खबर सुनकर हैरान है। बता दें कि, वे कंगना रनौत के साथ इमरजेंसी में नजर वाले थे। इस फिल्म में वह जगजीवन राम का किरदार निभाने वाले थे।

ये भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक, अंतिम यात्रा में फूट-फूटकर रोते दिखे अनुपम खेर

मिस्टर इंडिया के कैलेंडर से मिली थी पहचान

साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से सतीश कौशिक को एक फिल्म अभिनेता के रूप में पहचान मिली थी। इसके बाद 1997 में दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर के किरदार में उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत लिया। इसके अलावा सतीश कौशिक को साल 1990 में फिल्म राम लखन और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। अभिनय के क्षेत्र में सतीश कौशिक अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे।

ये भी पढ़ें- एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन: कार में आया हार्ट अटैक, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button