ग्वालियरमध्य प्रदेश

Sheopur News : कूनो नेशनल पार्क में साशा चीता बीमार, भोपाल से पहुंची डॉक्टरों की टीम; जानें मादा चीता को हुआ क्या?

श्योपुर। चार माह पहले नामीबिया से लाकर कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में छोड़े गए 8 चीतों में से साशा नाम की मादा चीता बीमार हो गई है। उसे बड़े बाड़े से निकालकर वापस छोटे बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है। प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण में मादा चीता को किडनी में संक्रमण की बात सामने आई है। हालांकि, मादा चीता की स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है। उसे डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

किडनी में संक्रमण और डिहाइड्रेशन

चीतों के परीक्षण के लिए वन विहार भोपाल से डॉ. अतुल गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम कूनो पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को कूनो में आठ चीते छोड़े थे। इन चीतों के नामकरण भी प्रधानमंत्री ने ही किए थे। बताया गया है कि सभी 8 चीतों की सुबह-शाम मॉनिटरिंग की जाती है। मॉनिटरिंग टीम को दो-तीन दिन पहले साशा अस्वस्थ नजर आई। विशेषज्ञों की मौजूदगी में डॉक्टरों ने साशा को ट्रैंकुलाइज किया और छोटे बाड़े में शिफ्ट कर ब्लड सैंपल लेकर जांच की। इसमें किडनी में संक्रमण और डिहाइड्रेशन की स्थिति मिली। साशा सियाया व सवाना के साथ रहती थी।

बड़े बाड़े में तीनों मादा थीं एक साथ

कूनो में दो स्थानीय डॉक्टर और एक डब्ल्यूआईआई के डॉक्टर चीतों के लिए तैनात हैं, लेकिन साशा के बीमार होने के बाद एहतियातन भोपाल वन विहार नेशनल पार्क से भी एक टीम बीती शाम कूनो पहुंची। डॉ.गुप्ता के नेतृत्व में टीम एक्स-रे मशीन व आवश्यक उपकरणों के साथ पहुंची है। चीतों को लाने के लगभग दो माह तक क्वारेंटाइन रखा गया। इसके बाद मादा चीता साशा को दो अन्य मादा सियाया व सवाना के साथ 28 नवंबर को बड़े बाड़े के कम्पार्टमेंट नंबर-5 में छोड़ा गया था। तभी से तीनों मादा एक साथ रह रही थीं।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर आए थे चीते

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर यानि 17 सितंबर 2022 को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बाड़े में छोड़ा। देश की धरती पर 70 साल बाद फिर चीते आए। भारत में 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित किया गया। इसके बाद भारत सरकार ने नामीबिया से 8 चीते लाए है। इनमें 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं। चीतों को 4 महीने के क्वारेंटाइन पीरियड के दौरान छोटे बाड़े और बड़े बाड़े में रहकर कूनो के माहौल में डाला गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button