ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीएम निवास घेरने प्रदेशभर से आए सरपंच, नहीं मना पाए पंचायत मंत्री

23 हजार ग्राम पंचायतों में तालाबंदी की चेतावनी

भोपाल। प्रदेशभर से आए सरपंचों ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। प्रदर्शनकारी को मनाने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी। सरपंचों ने इसके बाद सीएम निवास का घेराव करना चाहा, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया। सरपंचों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो सभी 23 हजार ग्राम पंचायतों में तालाबंदी की जाएगी।

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लिंक नंबर दो स्थित सेकेंड स्टॉप से मुख्यमंत्री निवास घेरने निकले पंच-सरपंच सड़क पर ही बैठ गए। इससे पहले सुबह सभी अंबेडकर मैदान में जमा हुए। सरपंचों से बात करने पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे, लेकिन समझौता नहीं हो सका। इसके बाद सीएम हाउस का घेराव करने सरपंच निकले जिन्हें पुलिस ने रोका। पुलिस के घेरे को तोड़कर महिला सरपंचों ने आगे बढ़ने का भी प्रयास किया।

सरकार हमें सुनना नहीं चाहती

सरपंचों को समझने के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी ने कोशिश की। गोस्वामी ने कहा- आपकी बात पहुंचा दी गई है। यह सुनकर एक सरपंच ने कहा- सरकार हमारी बात सुनना नहीं चाहती। कल से मध्य प्रदेश की 23,000 पंचायत में तालाबंदी कर देंगे।

जीतू पटवारी बोले- पंचों को 5 हजार रुपए मानदेय मिले

सरपंचों के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- कांग्रेस पार्टी सरपंचों के साथ है। सरपंचों को प्रतिमाह 20 हजार और पंचों को 5 हजार रुपए मानदेय दिया जाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button