जबलपुरमध्य प्रदेश

Electricity Generation : सारनी पावर हाउस ने दिसंबर में किया 370 मिलियन यूनिट का प्रोडक्शन, यह अब तक का नया रिकॉर्ड

जबलपुर। मध्‍यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक 4 की 250-250 क्षमता की दो इकाईयों द्वारा माह दिसंबर 22 में 370.9 मिलियन यूनिट का रिकॉर्ड उत्पादन किया गया, जो विद्युत गृह क्रमांक 4 की स्थापना के समय से किसी भी माह का अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन है। विद्युत गृह की इकाई क्रमांक 10 से 18 अगस्त 2013 और इकाई क्रमांक 11 से 16 मार्च 2014 को वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ हुआ था।

PAF 92 एवं PLF % प्रतिशत रहा

गौरतलब है कि विद्युत गृह क्रमांक 4 द्वारा इस वर्ष माह दिसंबर तक का उत्पादन, प्लांट अवलेबिलिटी फैक्टर (PAF) व प्लांट लोड फैक्टर (PLF) अभी तक का सर्वाधिक है। वहीं विद्युत गृह की आक्जलरी खपत और विशिष्ट तेल खपत अभी तक की न्यूनतम दर्ज हुई है।

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह क्रमांक 4 की इन इकाइयों का वर्ष 2022-23 में माह दिसंबर 22 तक कुल विद्युत उत्पादन 2903.7 मिलियन यूनिट, PAF 92 फीसदी एवं PLF 88 प्रतिशत रहा, जो इन इकाईयों की स्थपना वर्ष से अभी तक का (किसी भी वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक) का सर्वाधिक है। विद्युत गृह की आक्जलरी खपत (सहायक संयंत्र खपत) 8.2% व विशिष्ट तेल खपत 0.20 मिली लीटर प्रति इकाई रही, जो अभी तक की न्यूनतम है।

 ऊर्जा मंत्री ने कर्मचारियों को दी बधाई

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे एवं मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक 4 द्वारा कीर्तिमान हासिल करने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के वि.गृ. क्रमांक 4 के समस्त अभियंताओं एवं कार्मिकों को बधाई दी। इसके साथ आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी सारनी ताप विद्युत गृह बिजली उत्पादन के और भी कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button