
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने 243 पदों पर भर्ती निकाली है। पहले इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 5 जनवरी थी, लेकिन अब NPCIL भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2023 को शाम 4 बजे तक कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्ती
न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में साइंटिफिक असिस्टेंट सी, स्टाइपेंड्री ट्रेनी, नर्स, फार्मासिस्ट, असिस्टेंट ग्रेड-1 और स्टेनो ग्रेड-1 जैसे पदों पर भर्ती निकली है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
स्टाइपेंडरी ट्रेनी – संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिग्री।
साइंटिफिक असिस्टेंट – संबंधित ट्रेड में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ डिप्लोमा।
नर्स ए – 12वीं पास होने के साथ नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग।
फार्मासिस्ट बी – 12वीं पास होने के साथ फार्मेसी में दो साल का डिप्लोमा और तीन महीने की फार्मेसी की ट्रेनिंग। साथ ही केंद्र या राज्य फार्मेसी काउंसिल में फार्मासिस्ट के रूप में रजिस्ट्रेशन जरूरी।
असिस्टेंट ग्रेड1 – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 21/24/28/30/35 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार कंपनी की ऑफिशियल भर्ती वेबसाइट, npcilcareers.co.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक से ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- NID DAT Admit Card 2023 : डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड