इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन में पटेल-आंबेडकर मूर्ति विवाद, झड़प के बाद माकड़ोन में स्थिति शांतिपूर्ण, TI निलंबित

उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले के माकड़ोन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा गिराए जाने के बाद दो समुदायों के सदस्यों के बीच हुई झड़प के एक दिन बाइ शुक्रवार को माहौल शांतिपूर्ण रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों ने तिरंगा फहराया एवं बाजार सामान्य रूप से खुले रहे। कुछ लोगों द्वारा गरुवार सुबह पटेल की प्रतिमा गिराए जाने के बाद दो समुदायों के सदस्य आपस में भिड़ गए थे और उन्होंने एक-दूसरे पर पथराव किया था।

शहर में फहराया राष्ट्रध्वज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी-ग्रामीण) नितेश भार्गव ने कहा, माकड़ोन में स्थिति शांतिपूर्ण है और बाजार अन्य दिनों की तरह खुले हैं। शहर में तीन स्थानों पर राष्ट्रध्वज फहराया गया। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी कस्बे में सतर्कता बरत रहे हैं।

पटेल-आंबेडकर की मूर्ति का विवाद

जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित माकड़ोन इलाके में गुरुवार को हुई झड़प के दौरान कोई घायल नहीं हुआ लेकिन घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों को तैनात करना पड़ा। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें लोगों का एक समूह ट्रैक्टर की मदद से खींच कर प्रतिमा को गिराते दिख रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे चाहते थे कि पटेल की जगह उस स्थान पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए। उन्होंने बताया कि पटेल की प्रतिमा बुधवार देर रात माकड़ोन बस अड्डे के निकट एक स्थल पर स्थापित की गई थी।

माकड़ोन टीआई निलंबित

भार्गव ने बताया कि वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि प्रतिमा कब स्थापित की गई थी। उन्होंने कहा कि जांच जारी है जिसके बाद मामले दर्ज किए जाएंगे। इस बीच, संभागीय आयुक्त संजय गोयल ने प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय मालवीय को निलंबित कर दिया और उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने कथित लापरवाही के लिए माकड़ोन पुलिस थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें- VIDEO : उज्जैन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ा, रॉड और पत्थर से तोड़फोड़, दो पक्षों में पथराव

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button