अन्यताजा खबरमनोरंजन

TV एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत, तीर्थन वैली घूमने जाने के दौरान खाई में गिरी गाड़ी

नई दिल्ली। टीवी सीरियल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई 2’ में जैस्मीन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया है। उन्होंने 32 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। वैभवी के निधन पर उनके साथ काम कर चुके कई एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में प्रसिद्ध तीर्थन वैली जा रहीं थीं। इसी दौरान तीर्थन से कुछ दूर पहले बंजार के शोजा के सिधवा में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से 50 फीट नीचे गिर गई। हादसे में एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वैभवी उपाध्याय अपने मंगेतर संग कार में ट्रैवल कर रही थीं। महाराष्ट्र के मुंबई में रहने वाले जय सुरेश गांधी घायल बताए जा रहे हैं।

रुपाली गांगुली ने जताया दुख

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने वैभवी की मौत पर दुख जताया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैभवी की फोटो शेयर करके लिखा- इतनी जल्दी चली गईं। इसके अलावा रुपाली ने वैभवी का एक रील वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वो एक्ट्रेस की मौत की खबर पर यकीन नहीं कर पा रही हैं।

किन क्राइम ड्रामा सीरियल्स का रहीं हिस्सा?

साराभाई वर्सेस साराभाई के अलावा वैभवी उपाध्याय सीआईडी, संरचना, अदालत, सावधान इंडिया: क्राइम एलर्ट, प्लीज फाइंड अटैच्ड, डिलीवरी गर्ल, इश्क किल्स और लेफ्ट राइट लेफ्ट जैसे हिट शोज का हिस्सा भी रहीं।

छपाक में भी किया था काम

वैभवी उपाध्याय टीवी इंड्स्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं। उन्हें पहचान सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से मिली। टीवी शोज के अलावा वैभवी ने दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक में भी काम किया था।

ये भी पढ़ें- Nitesh Pandey Death : नहीं रहे ‘अनुपमा’ फेम एक्टर नितेश पांडे, 51 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन

मनोरंजन जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button