खरगोन। जिले में नर्मदा किनारे रहने वाले प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा की हालत में सुधार आया है। बाबा के आश्रम में ही उनकी देखभाल और इलाज की व्यवस्था की गई है। डॉक्टर्स की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए हैं। बाबा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त नर्मदा आश्रम भट्ट्यान पहुंच रहे हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी उनके स्वास्थ्य में किसी भी तरह की कोताई नहीं बरते जाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आश्रम में उनके इलाज के लिए पार्यप्त व्यवस्था की गई है।
सियाराम बाबा का बिगड़ा स्वास्थ्य
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर बाबा सियाराम की मौत की खबर भी सामने आई थी, लेकिन वह झूठी अफवाह थी। इसी बीच सियाराम बाबा की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें आश्रम लाया गया। नर्मदा किनारे ग्राम भट्यान आश्रम में बाबा इलाज जारी है। वहीं सियाराम बाबा की अचानक तबीयत खराब होने की खबर लगते ही श्रद्धालुओं में हड़कंप मंच गया। श्रद्धालु बड़ी संख्या में आश्रम पहुंच रहे हैं और बाबा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे हुए हैं।
आश्रम में चल रहा इलाज
आपको बता दें कि सियाराम बाबा का इलाज आश्रम में चल रहा है। उनके इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी तैनात किया गया है। साथ ही आश्रम में स्वास्थ्य संबंधी देखभाल एवं उपचार की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी कर रही है।
CM ने बाबा का जाना हाल
तीन दिन पहले मध्य प्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर बाबा के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली थी और बाबा का हालचाल जाना। सीएम ने भगवान से सियाराम बाबा के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए कहा कि, जल्द ही बाबा पहले की तरह श्रद्धालुओं को अपना अशीर्वाद देंगे। इसी बीच उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी व्यवस्थाएं कराने के भी निर्देश दिए।
निमाड़ के प्रसिद्ध सियाराम बाबा
निमाड़ के संत सियाराम बाबा नर्मदा किनारे आश्रम में रहते हैं, जिनका अशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु दूर-दराज से आते हैं। माना जाता है कि, संत सियाराम बाबा भगवान हनुमान जी के परम भक्त है और वह आश्रम में बिना चश्में के रामचारित्र मानस का पाठ करते हुए एक पैर पर खड़े होकर तपस्या भी करते हैं।