मुंबई। बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हीरा मंडी’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। भंसाली की ये मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इसकी जानकारी भंसाली प्रोडक्शन और नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट से दी गई है। बॉलीवुड को ‘देवदास’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद संजय लीला भंसाली ‘हीरा मंडी’ से ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं।
नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे ‘हीरा मंडी’
नेटफ्लिक्स ऑफिशियल पोस्ट के अनुसार, भंसाली ने ‘हीरामंडी’ के लिए नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
भंसाली प्रोडक्शन का पोस्ट
भंसाली प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हीरामंडी के पोस्टर को शेयर किया है। पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है – एक महाकाव्य अनुभव आपका इंतजार कर रहा है… एक दृश्य तमाशा है कि आप बेदम छोड़ देंगे। हम आपके सामने संजय लीला भंसाली की हीरामंडी लाने के लिए रोमांचित हैं। जल्द ही नेटफ्लिक्स पर। भंसाली इस वेब सीरीज को बस प्रोड्यूस कर रहे हैं।
भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋचा चढ्ढा, भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज ‘हीरा मंडी (Heeramandi)’ में काम करने जा रही हैं। हाल ही में चड्ढा ने इस प्रोजेक्ट को लेकर संजय लीला भंसाली के साथ मीटिंग की थी। इसे भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जा रहा है, जिसे वे पिछले 12 सालों से पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में प्यार, धोखा, उत्तराधिकार और राजनीति के हर पहलू को दिखाया जाएगा। भंसाली इसे अपने अबतक के करियर का मील का पत्थर मानते हैं।
‘हीरा मंडी’ के एक एपिसोड को ही डायरेक्ट करेंगे भंसाली
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 7 एपिसोड वाली इस वेब सीरिज का भंसाली केवल पहला एपिसोड डायरेक्ट करेंगे और बाकी 6 एपिसोड को विभु पुरी डायरेक्ट करेंगे। इसकी स्टोरी भारत पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान वेश्याओं और उनके पैसे वाले ग्राहकों की लाइफ पर बेस्ड है। विभु ने भंसाली को फिल्म सावरियां में असिस्ट किया था और फिल्म गुजारिश के डायलॉग्स लिखने में मदद की थी।