ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नारी सम्मान योजना के भरे हुए फॉर्म पर परोसे जा रहे समोसे और आलूबड़े! BJP ने इसे महिलाओं के सम्मान से जोड़ा, डाटा लीक होने का लगाया आरोप; कांग्रेस बता रही साजिश

भोपाल। चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमला करने का कोई अवसर नहीं गंवाते। शनिवार को ऐसा एक मौका बीजेपी के हाथ लग गया, जब कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के भरे हुए फॉर्म पर समोसे और भाजीबड़े परोसते हुए वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बीजेपी ने सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश की माता और बहनों के साथ नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरने के नाम पर छल किया गया था। इसके साथ ही उनकी गोपनीय जानकारी भी सार्वजनिक की जा रही है। ऐसे में बीजेपी ने सवाल पूछा है कि अगर माता और बहनों के साथ कोई साइबर या अन्य अपराध होता है तो क्या कांग्रेस इसकी जिम्मेदारी लेगी ?

कांग्रेस ने MP की महिलाओं को ठगने का काम किया : नेहा बग्गा

बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि नारी सम्मान के नाम पर एक बार फिर से कांग्रेस ने प्रदेश की महिलाओं को ठगने का काम किया है। कांग्रेस ने महिलाओं की गोपनीय डीटेल्स ली- जिसमें समग्र आईडी, आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले में गिरा पड़ा है। कहीं फॉर्म में कचौड़ी बिक रही है, कहीं मूंगफली तो कहीं बदमाशों के हाथ ये डिटेल्स लग गई है। महिलाओं के साथ अगर साइबर क्राइम, छेड़खानी, सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होता है तो क्या कमलनाथ जी आप उसकी जिम्मेदारी लेंगे ? प्रियंका गांधी इसकी इसकी जिम्मेदारी लेंगी ?

कांग्रेस का दावा- यह बीजेपी की साजिश

इधर, कांग्रेस का दावा है कि यह बीजेपी की साजिश है। कांग्रेस मीडिया विंग के चेयरमैन केके मिश्रा का आरोप है कि भाजपा नेताओं ने ही नारी सम्मान योजना के फॉर्म चुरा कर उनका वीडियो वायरल किया है। मिश्रा के मुताबिक, कमलनाथ की नारी सम्मान योजना से बीजेपी भयभीत है और इसी कारण इसे बदनाम करने के हथकंडे अपना रही है।

गौरतलब है कि बीजेपी के सभी नेताओं ने वीडियो वायरल किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह वीडियो इंदौर से शुरू होकर प्रदेश भर में वायरल हो गया है।

ये भी पढ़ें- MP Politics : ‘युवराज’ कहने पर भड़के CM के बेटे, कार्तिकेय ने कमलनाथ और नकुलनाथ पर साधा निशाना; कहा- नारी सम्मान कांग्रेस के DNA में नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button