
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में तीन महीने ही बचे हैं। ऐसे में बीजेपी को नीमच में बड़ा झटका लगा है। आज भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समंदर पटेल 500 गाड़ियों के काफिले के साथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, प्रवक्ता निकिता खन्ना और उपाध्यक्ष राजीव सिंह मौजूद रहे।
समंदर पटेल बोले- सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो…
कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद समंदर पटेल ने कहा- सुबह का भूला शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते। पटेल ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 150 सीटों पर जीतेगी और कमलनाथ एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, मैंने अपने पूरे जीवन में भाजपा से ज्यादा भ्रष्ट पार्टी नहीं देखी, भाजपा की सरकार में पार्षद से लेकर विधायक और सांसद पद की सीट की बोली लगती है, यानी पैसों से बिकती है।
#भोपाल : #BJP छोड़कर #कांग्रेस में शामिल हुए #समंदर_पटेल, PCC में #कमलनाथ ने दिलाई #सदस्यता, #सिंधिया के करीबी थे समंदर, 2018 में #नीमच जिले की #जावद_सीट से लड़ा था #निर्दलीय चुनाव, 500 गाड़ियों के काफिले के साथ #PCC पहुंचे थे समंदर, देखें VIDEO | #Bhopal #SamandarPatel… pic.twitter.com/zZO5ZUl94c
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 18, 2023
समंदर पटेल ने की घर वापसी
बता दें कि समंदर पटेल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से ही की थी। 2018 कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते। इसके बाद 10 मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिधिंया के साथ भाजपा का दामन थामा और आज कांग्रेस की सदस्यता लेकर घर वापसी कर ली है।
मैं एक बार फिर कहता हूं, भाजपा भ्रष्टाचार की सरकार है : कमलनाथ
कमलनाथ ने समंदर पटेल की घर वापसी पर स्वागत किया और कहा- मैं एक बार फिर कहता हूं कि भाजपा भ्रष्टाचार और अत्याचार की सरकार है। शिवराज सरकार ठग है। इससे पूर्व कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी यही बात कही थी।
समंदर पटेल को मिले थे 33 हजार वोट
गौरतलब है कि समंदर पटेल ने 2018 में कांग्रेस से बगावत करने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। पटेल के बागी होने के कारण कांग्रेस को नीमच की जावद सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर समंदर पटेल को 33 हजार वोट मिले थे।