
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के समीप महू में बाबा साहब अंबेडकर की जन्म स्थली है, जहां पर प्रत्येक वर्ष हजारों राजनेता अपना सर झुकाने आते हैं। वहीं गुरुवार को सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के नेता एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, संविधान को खतरा रहेगा।
उन्होंने कहा कि वह इंदौर आकर सिर्फ यही कहना चाहते हैं कि देश अब बदलाव चाहता है। बता दें कि 14 अप्रैल को तय कार्यक्रम के अनुसार अखिलेश यादव बाबा साहब अंबेडकर की जन्मभूमि पर जाकर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण करेंगे।
#इंदौर : #समाजवादी_पार्टी के नेता #अखिलेश_यादव इंदौर पहुंचे। बोले जब तक #भारतीय_जनता_पार्टी सत्ता में रहेगी, तब तक #संविधान को खतरा रहेगा।@yadavakhilesh @samajwadiparty #SamajwadiParty #indore @ChouhanShivraj @BJP4MP #MadhyaPradesh #MPElection2023 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/NupeGOWKkQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 13, 2023
ये भी पढ़ें: VIDEO : दिग्विजय ने कहा- CM की शपथ के लिए BJP के 7 लोगों ने सिलवाए सूट, लेकिन शपथ तो कमलनाथ ही लेंगे