ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

जीने के हैं चार दिन… Salman Khan के फैंस के लिए खुशखबरी, चार दिन के लिए टिकट के दाम हुए आधे; इतने रुपये में देख सकेंगे टाइगर 3

एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 को रिलीज हुए आज 15 दिन हो गए हैं। दिवाली के दिन थिएटर में रिलीज हुई फिल्म की कमाई में उछाल के साथ गिरावट भी दर्ज की गई है। इसके बावजूद फिल्म 300 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली है। इसी बीच फिल्म के मेकर्स एक खास ऑफर लेकर आए हैं। अब आप टाइगर 3 फिल्म को आधे प्राइस में देख सकते हैं। लेकिन ये ऑफर लिमिटेड टाइम केवल 4 दिनों तक ही वैलिड है।

आधे हुए टाइगर 3 के टिकट के प्राइस

अगर आप भी सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 देखने की सोच रहे हैं तो आज ही जाइए और फिल्म का पूरा मजा लीजिए। टाइगर 3 के मेकर्स दर्शकों के लिए वर्क डे पर भी बंपर ऑफर लेकर आए हैं। फिल्म की महंगी टिकट आपकी रुकावट नहीं बनेगी। अब आप फिल्म को आधे प्राइस में देख सकते हैं। इसकी जानकारी खुद मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर शेयर कर दी है।

इतने रुपए में देख सकेंगे टाइगर 3

फिल्म के मेकर्स यश राज फिल्म ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- #टाइगर3 के साथ ब्लॉकबस्टर वीकेंड ऑफर का जश्न मनाएं। सोमवार 27 से गुरुवार 30 नवंबर 2023 तक। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में देखें। टाइगर 3, सिनेमाघरों के सभी शो केवल 150/- रुपए में। नियम एवं शर्तें लागू। विवरण के लिए स्थानीय सिनेमा लिस्टिंग देखें। अभी अपने टिकट बुक करें।

 

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 15वें दिन में 6.65 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘टाइगर 3’ की 15 दिनों की कुल कमाई 271.09 करोड़ रुपए हो गई है। रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। रविवार को इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7.06 करोड़ की हिंदी में, 1 लाख की तमिल और 1 लाख की तेलुगु भाषा में कमाई की।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो टाइगर 3 पहले से ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर 317.3 करोड़ की कमाई कर चुकी है, लेकिन अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी 300 करोड़ की तरफ बढ़ रही है।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- Tiger 3 Event : रोमांटिक मूड में दिखे सलमान, किसी को किया किस तो किसी के साथ लगाए ठुमके; कटरीना संग रोमांस पर बोले- थोड़ा करना तो बनता है…

संबंधित खबरें...

Back to top button