बॉलीवुडमनोरंजन

Bigg Boss 16: सलमान खान को हुआ डेंगू, बिग बॉस-16 की शूटिंग हुई कैंसिल; अब इस स्टार ने संभाली शो की कमान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और रियलिटी शो बिग बॉस के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। सलमान को डेंगू हो गया है, जिसकी वजह से अब टीवी शो बिग बॉस-16 की शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है। ऐसे में अब अगले कुछ हफ्तों तक एक्टर शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे। वहीं अब इस शो को मनोरंजन जगत का एक दूसरा कलाकार होस्ट करने वाला है।

सलमान खान को हुआ डेंगू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान पिछले दो हफ्ते से ‘किसी का भाई, किसी की जान’ फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे थे। इस दौरान उन्हें डेंगू होने का पता चला, सलमान की हेल्थ को देखते हुए फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। इसी वजह से सलमान खान बिग बॉस-16 ‘वीकेंड का वार’ भी होस्ट नहीं करेंगे।

अब कौन होस्ट करेगा बिग बॉस

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस की पहचान सलमान खान से है। लेकिन अपकमिंग वीकेंड का वार में सलमान खान नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह पर ‘वीकेंड का वार’ करण जौहर होस्ट करेंगे। शो का प्रोमो भी आ गया है जिसमें करण जौहर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते दिख रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button