ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

‘सिंघम अगेन’ में चुलबुल पांडे का कैमियो कंफर्म, सलमान फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज, अक्षय और रणवीर भी बिखेरेंगे जलवा

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर नया ट्विस्ट सामने आया है। इस फिल्म में दबंग फिल्म वाले ‘चुलबुल पांडे’ उर्फ सलमान खान का कैमियो नजर आएगा। इस खबर ने सलमान खान के फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है, जिससे वे अब खासे उत्साहित हैं। पहले सलमान के कैमियो को लेकर संशय था, लेकिन अब इसकी पुष्टि की जा चुकी है। ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

मेकर्स ने किया कंफर्म

फिल्म के मेकर्स ने कंफर्म कर दिया है कि ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान कैमियो करेंगे। वह अपने लोकप्रिय किरदार ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी के चुलबुल पांडे के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में बाजीराव सिंघम और चुलबुल पांडे की जोड़ी एक्शन और मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए तैयार है। इस यूनिक कॉम्बिनेशन से रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स को और भी बड़ा विस्तार मिलेगा।

‘दबंग’ बनकर छा चुके हैं सलमान

सलमान खान का किरदार चुलबुल पांडे दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। उन्होंने पहली बार 2010 में ‘दबंग’ फिल्म में यह किरदार निभाया था, जिसे अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद सलमान ने ‘दबंग 2’ और ‘दबंग 3’ में भी चुलबुल पांडे का रोल दोहराया।

‘भूल भुलैया 3’ के साथ होगा बड़ा क्लैश

अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश करेगी। ‘भूल भुलैया 3’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। ‘भूल भुलैया’ भी एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी है। बॉक्स ऑफिस पर यह इस साल की सबसे बड़ी क्लैश है।

तगड़ी स्टार कास्ट से लैस है ‘सिंघम 3’

‘सिंघम 3’ में अजय देवगन डीसीपी बाजीराव सिंघम बनकर लौटेंगे। वहीं इसमें ‘सूर्यवंशी’ अक्षय कुमार और ‘सिंबा’ रणवीर सिंह का भी अहम रोल होगा। इसके अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे। यह पूरी फौज फिल्म में विलेन बने अर्जुन कपूर के खिलाफ लड़ती नजर आएगी।

‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं सलमान

सलमान खान इन दिनों एआर मुरुगदास के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करेंगे।

ये भी पढ़ें- वक्फ बिल की मीटिंग में BJP और TMC सांसद के बीच झड़प, कल्याण बनर्जी ने फोड़ी बोतल, एक दिन के लिए हुए सस्पेंड

संबंधित खबरें...

Back to top button