बॉलीवुडमनोरंजन

Salman Khan Birthday : कई एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ने के बाद भी आज-तक कुंवारे हैं भाईजान ? 6 साल की उम्र में जला दी थी पापा की कमाई

एंटरटेनमेंट डेस्क| बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज (27 दिसंबर) 57 साल के हो गए हैं। एक्टर का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था। ‘बीवी हो तो ऐसी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन हैं। दुनियाभर में उनके कई फैंस ऐसे भी हैं जो उनके लिए जान देने को भी तैयार रहते हैं। लेकिन इन सबके बावजूद भाईजान इतने सालों में एक सवाल से परेशान रहे कि ‘आप शादी कब कर रहे हैं’?

अफगानिस्तान से इंदौर आए थे सलमान के दादा

सलमान खान के दादा अब्दुल रशीद खान अफगानिस्तान से मालवा यानी इंदौर आए थे। सलमान खान के पिता सलीम खान का जन्म इंदौर में हुआ था, सलीम खान की शादी सन 1964 में सलमा उर्फ सुशीला चरक से हुई थी। जिससे उनके 4 बच्चे हुए और उनमें सबसे बड़े बेटे सलमान खान हैं। एक्टर के दो भाई अरबाज खान और सुहेल खान व बहनें अलवीरा और अर्पिता है।

‘मैंने प्यार किया’ से मिली पहचान

सलमान खान ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 1988  में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की, जहां उन्होंने सहायक कलाकार की भूमिका निभाई। बॉलीवुड फिल्म में उनकी पहली मुख्य भूमिका सूरज आर. बड़जात्या की रोमांटिक फिल्म मैंने प्यार किया (1989) में थी। यह फिल्म भारत की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्मों से एक फिल्म बन गई। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ नए अभिनेता का पुरस्कार मिला व फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए नामांकन भी प्राप्त हुआ।

कई एक्ट्रेसेस का साथ जुड़ा सलमान का नाम

सलमान खान का नाम कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन भाईजान अभी तक कुंवारे हैं। सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि सलमान की जिंदगी में लड़कियां तो बहुत आईं पर बात आगे नहीं बढ़ी। अगर संगीता बिजलानी की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 26 मई 1994 में शादी करने वाले थे। फिर कुछ हुआ और ये अलग हो गए। जिसके बाद भाईजान की मुलाकात साल 1999 में ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर ऐश्वर्या राय से हुई। जहां दोनों के इश्क के चर्चे आम हो गए। इसी दौरान इन दोनों के बीच कुछ खटपट हो गई। कहा जाता है कि सलमान खान ऐश को लेकर काफी पजेसिव थे और इनके बीच फिर कुछ ठीक नहीं हो पाया।

इसके बाद सलमान खान के इश्क के चर्चे कैटरीना कैफ के साथ रहे। साल 2005 में इन दोनों की मुलाकात ‘मैंने प्यार क्यों किया’ के सेट पर हुई। सलमान कैटरीना को लेकर काफी सीरियस थे और उनकी बर्थडे पार्टी में शाहरुख से तक भिड़ गए थे। साल 2014 में खबर आई कि दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं। बावजूद इसके सलमान खान अपनी फिल्मों में कैटरीना कैफ को लीड रोल देते हैं। वहीं, कैटरीना के बाद सलमान की जिंदगी में यूलिया वंतूर, जैकलीन फर्नांडिज भी आईं, लेकिन कुछ बात नहीं बन सकी। अब सलमान खान का नाम एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ जुड़ रहा है।

बचपन में जलाई पापा की सैलरी

सलमान ने शो के दौरान बताया कि वे जब वे 6 साल के थे, तो उनके पापा इंदौर से मुंबई आए थे। तब घर चलाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में दीवाली के दिन उनसे एक गलती हो गई थी। सलमान ने बताया कि दोपहर को मैं बास्केट में कुछ जला रहा था। मैं ढूंढ रहा था कि कुछ मिले, पेपर-अखबार वगैरह जिसे मैं जला सकूं। फिर मैंने देखा कि मेरे पापा कुछ पेपर एक जगह डाल रहे हैं। तो मैंने वो ले लिए, फिर मुझे बाद मैं रियलाइज हुआ कि मैंने आग में साढ़े सात सौ रुपए जला दिए हैं। उस वक्त मेरी मम्मी ने मुझे बहुत डांटा था, लेकिन मेरे पापा ने कुछ नहीं कहा था।

नए साल में इन फिल्मों में आएंगे नजर

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो 2023 में उनकी 2 फिल्में आ रही हैं। सलमान ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। ‘किसी का भाई किसी की जान’ 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, कैटरीना कैफ के साथ वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ 2023 की दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में इमरान हाशमी खास रोल प्ले करते नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो होगा।

ये भी पढ़ें- जन्मदिन से एक दिन पहले सलमान खान ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, जानकर हो जाएंगे खुश

संबंधित खबरें...

Back to top button