मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग जारी है तो कोई रिलीज के लिए तैयार हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्मों की रिलीज का फैंस को हमेशा ही इंतजार रहता है। इसी बीच सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘अंतिम’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म का एक धमाकेदार टीजर भी रिलीज किया गया है। जिसमें, एक तरफ सलमान पगड़ी वाले तो वहीं दूसरी तरफ आयुष शर्मा इमोशनल लुक में नजर आ रहे हैं।
लहुलुहान आयुष शर्मा
सलमान खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अंतिम’ का टीजर शेयर किया है। इस टीजर की शुरुआत होती है सलमान खान की तस्वीर से जो जूम आउट होते-होते आयुष शर्मा की आंख तक जाती है। टीजर में आयुष का चेहरा खून से लथपथ दिख रहा है और उनकी आंख से आंसू बह रहा है। उन्होंने हाथ में एक बंदूक भी ले रखी है।
रिलीज डेट का ऐलान
इस टीजर के साथ कैप्शन में सलमान खान ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। उन्होंने लिखा- ‘फिल्म ‘अंतिम’ दुनिया भर के थिएटर्स में 26 नवंबर 2021 को रिलीज हो रही है’। इस फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है। जिसमें आयुष और सलमान आमने-सामने खड़े नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर मालूम होता है कि फिल्म में दोनों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
मराठी फिल्म की है रीमेक
अंतिम मराठी हिट फिल्म मुल्शी पैटर्न का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में सलमान खान एक पुलिस वाले और आयुष शर्मा एक गैंगस्टर के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का एक गाना भी पहले रिलीज हो चुका है, जो काफी पसंद किया गया है।
सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के अलावा सलमान खान के पास इस समय कई और फिल्में हैं। जिनमें ‘कभी ईद कभी दीवाली’, ‘किक 2’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्में शामिल हैं। हाल ही में सलमान खान ने टाइगर 3 की विदेश में शूटिंग पूरी की है, अब इसकी बची हुई शूटिंग मुंबई में पूरी की जाएगी। इसके साथ ही दबंग खान बिग बॉस 15 को होस्ट करते भी दिखाई दे रहे हैं।