ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

सैफ अली खान केस : पुलिस ने एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी; CCTV में बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास नजर आया था, 35 टीमें जांच में जुटीं

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमले के मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 17 जनवरी को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, हमले के बाद संदिग्ध बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास CCTV में नजर आया था। उसे इसी इलाके से हिरासत में लिया गया है। 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे हमले के बाद संदिग्ध सैफ के घर की छठी फ्लोर से नीचे उतरता दिखा था।

देखें वीडियो…

बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास दिखा था आरोपी

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया था कि, 15 जनवरी की रात सैफ के घर की सीढ़ियों से नीचे उतरता संदिग्ध। जिसके बाद संदिग्ध आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास भी दिखाई दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। सीसीटीवी सामने आने के बाद से ही मुंबई पुलिस की टीमें पालघर जिले के वसई, नालासोपारा और अन्य इलाकों में हमलावर की तलाश कर रही थी। सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कुल 35 टीम बनाई। जिसमें 15 टीम मुंबई क्राइम ने और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस ने बनाई।

सैफ को हो सकता था पैरालाइसिस : डॉक्टर

सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर डॉक्टर ने बताया कि, सैफ अब ठीक हैं। उनकी पीठ में चाकू का ढाई इंच का टुकड़ा था, जिसे निकाल लिया गया है। अब वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। डॉक्टर ने ये भी बताया कि अगर पीठ वाला घाव थोड़ा और गहरा होता तो उन्हें पैरालाइसिस भी हो सकता था।

तैमूर-जेह के कमरे में हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, घटना 15 जनवरी की रात सैफ-करीना के बच्चों तैमूर-जेह के कमरे में हुई। जेह बाबा की नैनी एलियामा फिलिप सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में हुई चोरी की मुख्य गवाह हैं। उसने अपने बयान में बताया कि, चोर जेह बाबा के कमरे में बाथरूम के जरिए आया था। वह एक करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे थे। बीच-बचाव में उन्हें और सैफ अली खान को चोट आई थी। इस दौरान घायल हुई हाउसकीपर को भी लीलावती अस्पताल ले जाया गया है।

ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचे सारा-इब्राहिम

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, सैफ के घर से 3 हाउस मेड को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया था। इस दौरान मेड ने बताया कि, हमले के समय घर में 3 महिला और 3 पुरुष नौकर मौजूद थे। हमले के बाद इब्राहिम और सारा अली खान मौके पर पहुंचे और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल गए। ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक वाहन किसी को चलाना नहीं आता था और उस समय कोई ड्राइवर भी मौजूद नहीं थी। इसलिए वे दोनों सेफ को ऑटो से लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे। सारा और इब्राहिम उसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं।

आरोपी ने भागने से पहले बदले कपड़े?

जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी में चोर लकड़ी की छड़ी और लंबे हेक्सा ब्लेड लेकर भागता हुआ नजर आया। इसमें आरोपी का चेहरा साफ नजर आया, वो ब्राउन कलर की कॉलर टी-शर्ट और लाल गमछा पहने दिखा। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि, सैफ के घर से भागने से पहले आरोपी ने कपड़े बदले थे। पुलिस ने घर में काम करने वाले सभी स्टाफ मेंबर, बिल्डिंग के गार्ड और बाकी लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

हमले के वक्त कहां थीं करीना

हमले के वक्त सैफ अली खान के परिवार के बाकी सदस्य कहां थे, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह अपनी बहन करीना कपूर, दोस्त रिया और सोनम कपूर के साथ पार्टी करती नजर आईं। तीनों ने साथ में डिनर किया था, और करीना ने अपनी बहन करिश्मा की पोस्ट को अपने अकाउंट पर शेयर किया था। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सैफ पर हमले के समय करीना अपनी गर्ल गैंग के साथ थीं या घर वापस आ चुकी थीं।

सैफ के घर से मिली पुश्तैनी तलवार

मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान सैफ के घर से एक पुरानी तलवार बरामद की है। जानकारी के मुताबिक, यह तलवार पुरानी और पुश्तैनी लग रही है, जो सैफ अली खान के परिवार की हो सकती है। हालांकि, अब तक इस बारे में उनके पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack Update : हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने, चेहरे पर दिखी घबराहट, CCTV फुटेज हो रहा वायरल

संबंधित खबरें...

Back to top button