ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सागर को स्टेट यूनिवर्सिटी की सौगात : सीएम ने कहा- सागर शिक्षा की धरती है, विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर में जन आभार यात्रा में शामिल हुए। जन आभार यात्रा में जनता ने बुंदेली परंपरा अनुसार स्वागत, अभिनंदन किया। जन आभार यात्रा के डेढ़ किलोमीटर के मार्ग पर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान सीएम ने सागर को स्टेट यूनिवर्सिटी की सौगात दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सागर में 72 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया।

जून से शुरू होगा यूनिवर्सिटी : सीएम

सागर में राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय खोला जाएगा। सीएम ने कहा, मैं सागर में राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा करता हूं। नया भवन तैयार कर जून माह से विश्वविद्यालय प्रारंभ कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा, सागर में बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना की जाएगी। सागर शिक्षा की धरती है। सर, डॉ. हरिसिंह गौर ने अपनी जन्मभूमि पर विश्वविद्यालय का दान दिया था, उससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। मैं उनके चरणों में नमन करता हूं।

बुंदेलखंड की धरती अपना मार्ग स्वयं बनाएगी : सीएम

सीएम ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि सागर में 100 करोड़ की लागत से संत शिरोमणि रविदास के मंदिर का भूमिपूजन किया गया। सनातन संस्कृति को धन्य करने में अगर कोई संत आगे बढ़े तो वह संत रविदास जी थे। केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना के माध्यम से बुंदेलखंड की धरती लहलहाती फसलों के साथ अपना मार्ग स्वयं बनाएगी और यहां स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। सीएम ने कहा कि आल्हा, ऊदल के जमाने से इस बुंदेलखंड ने कभी गुलामी के सामने सिर नहीं झुकाया। इस बात का मुझे सदैव गर्व है।

सनातन संस्कृति में अनेक त्योहार हैं : सीएम

सीएम ने कहा, सनातन संस्कृति में अनेक त्योहार हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें फिर एक और दिवाली 22 जनवरी की शुभ तारीख के रूप में दी है। 22 जनवरी का दिन इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा। 22 तारीख का दिन इतिहास में अमर और अमिट होने जा रहा है। पीएम मोदी का मैं अभिनंदन करना चाहता हूं कि बुंदेलखंड में रोजगार की बड़ी संभावना के लिए बीना रिफाइनरी के माध्यम से उन्होंने 50 हजार करोड़ की यहां सौगात दी।

बुंदेली परंपरा से हुआ स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नगर आगमन पर जन आभार यात्रा में जनता ने बुंदेली परंपरा अनुसार स्वागत, अभिनंदन किया। जन आभार यात्रा के डेढ़ किलोमीटर के मार्ग पर लगातार पुष्प वर्षा की गई। डॉ. यादव की जन आभार यात्रा सागर पुलिस लाइन गेट से प्रारंभ होकर विवेकानंद चौराहा, जिला पंचायत चौराहा, चर्च चौराहा, लाल स्कूल, झंडा चौक, काली तिराहा होते हुए एम.एल.बी. स्कूल तिराहा पहुंची, जहां से मुख्यमंत्री डा. यादव पीटीसी मैदान पर आयोजित आभार सभा स्थल पहुंचे। जन आभार यात्रा के मार्ग में जगह-जगह मुख्यमंत्री डा. यादव का बुंदेली परम्परा और संस्कृति के अनुरूप भव्य स्वागत किया गया।

छात्र-छात्राओं और सामाजिक संगठनों ने दिया धन्यवाद

सीएम राइज स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उन्हें लाउड स्पीकर प्रतिबंधित करने पर आभार व्यक्त किया। वहीं जैन समाज सहित अन्य सामाजिक संगठन ने खुले में मांस और अंडा के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के लिए धन्यवाद दिया। जन आभार यात्रा में उनके साथ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद विष्णु दत्त शर्मा, सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक गोपाल भार्गव, विधायक शैलेंद्र जैन, गौरव सिरोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे। मुख्यमंत्री ने उपहार में मिली तलवार का प्रदर्शन कर सभी का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने पीतल के मुगदर को घुमाकर जय श्री राम का नारा लगाया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button