
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गढ़ाकोटा के रामबाग वार्ड में मां ने पहले अपने 8 वर्षीय बेटे का गला दबाया, डेढ़ साल की बेटी को जहर दिया और फिर खुद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया। बेटी की जान बच गई, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खुदकुशी से पहले बच्चों को मारा
गुरुवार रात गढ़ाकोटा के रामबाग वार्ड में रहने वाली रीना देवी पटेल ने पारिवारिक कलह के चलते अपने 8 वर्षीय बेटे नीरज पटेल का गला घोंट दिया और अपनी डेढ़ साल की बेटी परी पटेल को जहर देकर खुद फांसी लगा ली। बेटी परी की हालत गंभीर होने के कारण उसे सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका
घटना के बाद गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। एफएसएल टीम द्वारा मौके की जांच की गई, लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, मृतका के भाई राहुल ने हत्या की आशंका जताई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।