भोपालमध्य प्रदेश

सागर के CMHO डॉ. देवेंद्र गोस्वामी का निधन, ग्वालियर जाते समय कार में आया हार्ट अटैक

सागर जिले के सीएमएचओ डॉ. देवेंद्र गोस्वामी का शनिवार रात हार्ट अटैक से निधन हो गया है। डॉ. गोस्वामी शनिवार को अपने गृह नगर ग्वालियर जाने के लिए सागर से निकले थे। उनकी कार मालथौन से 10 किलोमीटर आगे पहुंची थी, उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि उनके सीने में दर्द हो रहा है और अजीब लग रहा है। थोड़ी देर बाद उनका निधन हो गया।

कार चलाते समय अचानक सीने में हुआ दर्द

जानकारी के मुताबिक, डॉ. गोस्वामी अपने पिता के श्राद्ध के लिए ग्वालियर जा रहे थे। उनके साथ पत्नी डॉ. रीमा गोस्वामी और बेटी थी। कार वह स्वयं चला रहे थे। ग्वालियर में रविवार को उनके पिता का श्राद्ध था। ग्वालियर जाने के लिए वे रात करीब 9 बजे सागर से रवाना हुए थे।

इस बीच मालथौन से करीब 10 किमी पहले उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्होंने गाड़ी रोकी और बेहाश हो गए। इसके बाद उनकी पत्नी डॉ. रीमा गोस्वामी ने 108 एंबुलेंस पर फोन किया। एंबुलेंस से उन्हें जब मालथौन सीएससी ले जाया गया, तब उनकी सांसें चल रही थी।

ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार

इसके बाद मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर देना शुरू किया लेकिन पर्याप्त दवाएं और उपकरण न होने के कारण उन्हें इंक्यूवेट नहीं किया जा सका। करीब एक घंटे तक डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन जब तक बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की टीम मालथौन पहुंची, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

उन्हें एंबुलेंस से मकरोनिया स्थित राय हॉस्पिटल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि डॉक्टर गोस्वामी के शव को उनके पैतृक निवास ग्वालियर ले जाया जाएगा, जहां उनका रविवार को अंतिम संस्कार होगा।

4 महीने पहले बने थे सीएमएचओ

बताया जा रहा है कि कोविड में कई जाने बचाने वाले टीबी एंड चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र गोस्वामी को चार माह पहले ही 26 मई 2022 को सागर का सीएमएचओ बनाया गया था। उन्होंने अपने कार्यकाल में सीएससी और पीएससी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाने की भरपूर कोशिश की।

ये भी पढ़ें: इंदौर में गोलीकांड : कार सवार बदमाशों ने पब संचालक को मारी गोली, एंट्री ना देने पर हुआ था विवाद

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button