ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सागर-भोपाल हाईवे पर चार्टर्ड बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित; देखें VIDEO

विदिशा। सागर-भोपाल हाईवे पर चार्टर्ड बस में अचानक आग लग गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। हालांकि, बस में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूचना मिलने पर दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस मे आग पिछले हिस्से में लगी और देखते ही देखते इसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।  बस यात्रियों को बाद में दूसरी बस से गंतव्य के लिए भेजा गया।

आग लगने की वजह ?

विदिशा जिले के ग्यारसपुर में आज भोपाल से सागर जा रही चार्टर्ड बस में अचानक आग लग गई, जिसके बाद बस जलकर राख हो गई। आग लगने की जानकारी लगते ही ड्राइवर ने बस में सवार यात्रियों को उतारने के साथ ही उनका सामान भी बस से निकाल लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक, बस में 23 यात्री सवार थे। गनीमत यह रही कि समय रहते यात्रियों को बस से उतार लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।  प्राथमिक जांच में पुलिस ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है।

देखें VIDEO…

ये भी पढ़ें- इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई : जीरा एक्सपोर्ट करने के नाम पर 1 करोड़ की धोखाधड़ी, 15 बैंक खातों मे डलवाई रकम; गुजरात की महिला गिरफ्तार, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button