ताजा खबरराष्ट्रीय

Sachin Tendulkar Deepfake : ‘मेरी बेटी यह गेम खेल रही है…’ अब सचिन तेंदुलकर भी हुए डीपफेक वीडियो का शिकार, तकनीक के दुरुपयोग पर कही यह बात

नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट पर दशकों तक राज करने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस वक्त बहुत दुखी हैं। क्योंकि, वो भी डीपफेक का शिकार हो गए हैं। उनका एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ‘स्काईवर्ड एविएटर क्वेस्ट’ गेमिंग ऐप को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह यह भी बता रहे हैं कि उनकी बेटी यह गेम खेल कर करोड़ों रुपए कमा रही है। देखें VIDEO…

वीडियो में सचिन की बेटी सारा का जिक्र

इस फेक वीडियो में सचिन कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी बेटी सारा रोजाना गेम खेलती है और बड़ी मात्रा में पैसा कमाती हैं। मैं शॉक हूं कि अब पैसा कमाना कितना आसान हो गया है। इस वीडियो में दिख तो सचिन ही रहे हैं लेकिन उनकी आवाज को मोर्फड कर रियल ऑडियो से रिप्लेस कर दिया गया है।

सचिन ने वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई

सचिन ने खुद सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट करके सच्चाई बताते हुए लिखा, ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाई गई है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। उन्होंने इस मैसेज के साथ भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और महाराष्ट्र साइबर पुलिस को टैग किया है।

फैंस से की विनती

सचिन ने अपने फैंस से विनती करते हुए आगे लिखा – आप सब से विनती है की ऐसे वीडियो या ऐप या विज्ञापन आपको अगर नजर आएं तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी रहें सावधान : सचिन

सचिन ने आगे लिखा, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत इन्फॉर्मेशन और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का गलत इस्तेमाल खत्म हो सके।

रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो हुआ था वायरल

नवंबर में रश्मिका का AI Deepfake वीडियो वायरल हुआ था। इसमें किसी और के चेहरे को रश्मिका मंदाना के चेहरे की तस्वीर से रिप्लेस कर दिया गया था। ओरिजनल वीडियो जारा पटेल नाम की लड़की का था, जिसे डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से वीडियो में छेड़छाड़ कर वायरल कर दिया गया था।

सारा और कैटरीना भी हो चुकी हैं शिकार

इसके साथ ही नवंबर में ही रश्मिका के बाद सारा तेंदुलकर और कैटरीना कैफ भी डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं। सारा तेंदुलकर ने भाई अर्जुन तेंदुलकर के साथ एक तस्वीर 24 सितंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट की थीं। इसी तस्वीर को मॉर्फ्ड कर वायरल किया जाने लगा था। फेक तस्वीर में अर्जुन के चेहरे पर शुभमन का चेहरा लगा दिया गया था।

कैटरीना का टॉवेल फाइट सीन का बिहाइंड द शूट का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। उस फोटो को मोर्फ्ड कर दिया गया था। किसी ने डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ के ‘टॉवेल सीन’ में उन्हें टॉवेल की जगह व्हाइट डीप प्लंजिंग नेकलाइन टॉप पहना दिया था।

आलिया भट्ट भी हुईं थी शिकार

रणबीर कपूर की वाइफ आलिया भट्ट भी डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं। वीडियो में एक लड़की को अश्लील तरह से बैठा दिखाया गया था। इसमें आलिया भट्ट के चेहरे को उस लड़की के चहरे से रिप्लेस कर दिया गया था। ध्यान से देखने पर पता भी चल रहा था कि वीडियो में आलिया भट्ट नहीं कोई और लड़की थी।

क्या होता है डीपफेक ?

डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नकली मीडिया कंटेंट बनाने के लिए होता है। वीडियो और अन्य डिजिटल कंटेंट में चेहरों की अदला-बदली करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से फेक इमेज से लेकर फेक वीडियो और ऑडियो भी बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें – The Raja Saab : सलार के बाद राजा साब बनकर आ रहे हैं प्रभास, नई फिल्म का किया ऐलान; चप्पल और लुंगी में वायरल हुआ फर्स्ट लुक

संबंधित खबरें...

Back to top button