
एंटरटेनमेंट डेस्क। गायिका, अभिनेत्री और वॉयस-ओवर आर्टिस्ट सबा आजाद ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि ऋतिक रोशन के साथ उनके रिलेशनशिप की वजह से उन्हें सालों तक वॉयस-ओवर का काम नहीं मिला। सबा ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि वह ढाई साल बाद वॉयस-ओवर के काम पर वापस लौटी हैं। ऋतिक के साथ रिलेशनशिप की खबरों से पहले वह एक महीने में 6 से 7 विज्ञापनों में अपनी आवाज देती थीं। लेकिन धीरे-धीरे काम कम होता गया और सालों तक उन्हें कोई काम नहीं मिला।
निर्देशकों ने खुद लगा लिया अंदाजा
सबा ने अपनी स्टोरी में कहा कि उन्हें वॉइस ओवर का काम निर्माता निर्देशकों ने अपने आप ही देना बंद कर दिया। सबा का कहना है कि उन्होंने कभी ये तक नहीं कहा कि वे वॉयस ओवर का काम छोड़ना चाहती हैं या फिर उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। सबा ने एक निर्देशक का नाम लिए बगैर दावा किया कि उसने उन्हें वॉयस ओवर का काम देने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि “अब आपको वॉयस-ओवर में दिलचस्पी नहीं होगी, क्योंकि आप ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में हैं।“
सफल आदमी के साथ रिलेशनशिप से बदल जाती है सोच
सबा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लिखा कि “यह सोचना कितना गलत है कि कोई महिला सिर्फ इसलिए काम नहीं करेगी क्योंकि वह एक सफल पुरुष के साथ रिश्ते में है। क्या हम आज भी उसी दौर में जी रहे हैं, जहां महिलाओं को यह मान लिया जाता है कि उन्हें रिलेशन मे आते ही काम करने की ज़रूरत नहीं है?”
दूसरों की मानसिकता से खो दिया काम
सबा ने कहा कि उन्होंने वॉयस ओवर का करियर खुद बनाया था। हालांकि ऋतिक से रिलेशनशिप के बाद लोगों को यही लगता था कि उन्हें अब काम करने की ज़रूरत ही नहीं है। सबा ने कहा कि वह और ऋतिक दोनों ही मजबूत और आजाद व्यक्ति हैं और उनकी पहचान या कॅरियर एक दूसरे के भरोसे नहीं है। गौरतलब है कि सबा और ऋतिक पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है। रोशन ने पहले सुज़ैन खान से शादी की थी, जबकि सबा आजाद इमाद खान को डेट कर रही थीं।
ये भी पढ़ें- बेटे को ‘स्कल कैप’ पहनने के लिए किया ट्रोल, तो भड़कीं एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट