बॉलीवुडमनोरंजन

RRR की बड़ी उपलब्धि: राजामौली को मिला अमेरिका का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार, ऑस्कर की दौड़ में मिलेगा फायदा!

एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने इस साल दुनियाभर में अपना जलवा बिखेरा। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी दमदार कमाई करने वाली इस फिल्म को Oscar Awards के लिए भेजने की भी खूब मांग उठी। वहीं अब डायरेक्टर राजामौली को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (New York Film Critics Circle) अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट डायरेक्टर’ का अवॉर्ड मिला है।

क्या है NYFCC अवॉर्ड्स

न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (NYFCC) अमेरिका में फिल्म क्रिटिक्स के सबसे पुराने और सम्मानित संगठनों में से एक है। इस संगठन में न्यूयॉर्क में बेस्ड मैगजीन और अखबारों के 30 से ज्यादा फिल्म क्रिटिक्स सदस्य हैं। इसीलिए NYFCC Awards को बहुत सम्मानित माना जाता है। न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल पुरस्कार की स्थापना साल 1935 में हुई थी।

ऑस्कर की 14 कैटेगरी में फिल्म सबमिट

एसएस राजामौली की फिल्म RRR को Oscar Awards के लिए भेजने की भी मांग उठी। हालांकि, भारत की तरफ से ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी में इसे नहीं चुना गया। मेकर्स ने ऑस्कर की 14 अलग-अलग कैटेगरी में फिल्म को सबमिट किया है। इसमें स्क्रीनप्ले, स्कोर, एडिटिंग, साउंड के अलावा बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर जैसी कैटेगरी शामिल हैं।

ऑस्कर की दौड़ में मदद करेगा ये अवॉर्ड

Oscar Awards देने वाली ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेज’ में दुनिया भर के फिल्म क्रिटिक्स और फिल्म टेक्नीशियन सदस्य होते हैं। यह सभी सदस्य साल भर में देखी हुई बेहतरीन फिल्मों या Awards के लिए भेजी गई फिल्मों को वोटिंग के जरिए अवॉर्ड्स के लिए चुनते हैं। ऐसे में RRR के लिए राजामौली को NYFCC अवॉर्ड मिलना बताता है कि क्रिटिक्स में फिल्म को लेकर काफी अच्छा माहौल बना हुआ है।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button