इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

रशियन युवतियों को कार की छत पर बैठाकर घुमाया, वीडियो वायरल होने पर इंदौर पुलिस ने भेजा साढ़े 4 हजार का चालान

इंदौर। शहर में घूम रही रशियन लड़कियों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि नए साल पर रशियन युवतियों को डांस करवाने के लिए कई बार विदेशों से बुलाया जाया है। यह रशियन युवतियां बार और क्लबों में डांस करती है। वायरल वीडियो दो दिन पहले का है।

भंवरकुआं फिर तुकोगंज में रशियन युवतियों का कार की छत पर बैठाकर शहर में खुलेआम यातायात नियनों की धज्जियां उठाते वीडियो सामने आया था। वीडियो डीसीपी यातायात के पास पहुंचने के बाद गाड़ी नम्बर के आधार पर 4,500 रुपए का चलाना बनाकर गाड़ी मालिक को भेजा, जिसे गाड़ी मालिक ने ऑनलाइन भर दिया है।

विदेशी युवतियों को शहर में घुमाया

वीडियो के सामने आने के बाद डीसीपी मनीष अग्रवाल के निर्देश पर ट्रैफिक सूबेदार सुमित बिलोनिया द्वारा गाड़ी नंबर MP 09 NR 0010 के गाड़ी मालिक का ऑनलाइन नंबर निकाला गया। कार नरेश हरियानी निवासी भंवरकुआं के नाम से गाड़ी रजिस्टर्ड है। गाड़ी में कई मॉडिफाई कर रखे थे और गाड़ी के पीछे सीढ़ियां लगा रखी थी, जो कि नियम के विरुद्ध थी। इस पर गाड़ी मालिक नरेश हरियानी से फोन पर चर्चा की गई तो उनका कहना था कि कुछ विदेशी मेहमानों को उन्होंने इंदौर बुलाया था। इनमें रसिया और जर्मनी की युवतियां थी, लेकिन वह गाड़ी पर इस तरह से खुलेआम सड़कों पर घूमेंगे यह उन्हें मालूम नहीं था। लेकिन, रसिया और जर्मनी की युवतियां इंदौर क्यों बुलाई गई? यह कारण नरेश हरियानी ने नहीं बताया। देखें वीडियो…

युवक-युवतियों ने किया था बाइक पर स्टंट

जुलाई माह में भी इंदौर में कुछ युवक-युवतियों द्वारा कभी बाइक पर स्टंट करते हुए और तेज गाड़ी भागने के वीडियो सामने आए थे। जिस पर यातायात विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई करते उन पर चालानी कार्रवाई भी की थी। लेकिन, विदेशी मेहमानों का यह रूप कुछ गलत और कई अलग इशारे कर रहा है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें-  इंदौर : काम करते समय पेंटर को आया हार्ट अटैक, पीठ के बल पीछे की ओर गिरा; हाथ भी अकड़ गए, देखें घटना का LIVE VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button