अंतर्राष्ट्रीय

Russia-Ukraine War: जंग शुरू होने के बाद रूस ने किया सबसे बड़ा हमला, यूक्रेन पर एक ही दिन में दागीं 70 मिसाइलें

रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर बड़ा मिसाइल हमला किया। उसने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ 70 से अधिक मिसाइलें दागीं। यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि, यह हमला युद्ध की शुरुआत के बाद से रूस द्वारा किए गए सबसे बड़े हमलों में से एक है। इस हमले में कई ऊर्जा केंद्र और अहम इमारतें तबाह हो गई हैं। इसके अलावा एक रहवासी बिल्डिंग के गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और कुछ घायल हो गए।

यूक्रेन के सबसे बड़े शहर की बिजली गुल

जानकारी के मुताबिक, मिसाइलें खासतौर पर बिजली-पानी से जुड़े बुनियादी ढांचों को निशाना बनाकर दागी गई थीं। जिसके चलते देश के दूसरे सबसे बड़े शहर कीव में बिजली गुल हो गई और कीव को आपातकालीन ब्लैकआउट लागू करने के लिए मजबूर होना पड़ा। रूस की तरफ से ये सभी हवाई हमले राजधानी कीव और यूक्रेन के उत्तर पूर्वी हिस्से खार्किव में हुए हैं।

जेलेंस्की ने मांगी मदद

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा कि हवाई हमलों के लिए रूस के पास अभी भी काफी मिसाइलें हैं। उन्होंने फिर से नाटो देशों से कीव को अधिक और बेहतर वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति करने का आग्रह किया।  इसके साथ ही जेलेंस्की ने रूस को ‘रॉकेट का पुजारी’ कहा।

कीव के मेयर की लोगों से अपील

कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने लोगों से बंकरों में ही रहने की अपील की। उन्होंने शुक्रवार को लोगों से कहा था कि, जब तक रूसी हवाई हमले बंद नहीं होते हैं, तब तक वे बंकरों में ही रहें। रूस ने गुरुवार को भी यूक्रेन के कई इलाकों में मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए थे।  जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button