
मॉस्को : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार बढ़ रहा है। अब रूस के कजान शहर में 9/11 जैसा अटैक हुआ। जहां 2-3 हाई राइज इमारतों से किलर ड्रोन टकराए, जिसके बाद भारी नुकसान की जानकारी सामने आ रही है। घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें कई ड्रोन इमारतों से टकराते नजर आ रहे हैं। इन हमलों के बाद रूस के दो एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि यूक्रेन के 8 विस्फोटक ड्रोन विमानों ने रूस के कजान शहर में हमला किया। ये वही शहर है जहां पिछले दिनों ब्रिक्स देशों की बैठक हुई थी और भारत के पीएम मोदी समेत दुनियां के कई नेता पहुंचे थे। फिल्हाल हमलें में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय सरकार का कहना है कि ड्रोन हमले के कारण जिन इमारतों में आग लगी है, वहां ऑपरेशनल सेवाएं जारी हैं, बिल्डिंग से निकाले गए सभी उद्योगों के वर्कर्स को अस्थायी शिविरों में रखा गया है। सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है।
4 महीने में दूसरी बार 9/11 जैसा हमला
रूस पर 4 महीने पहले भी 9/11 जैसा हमला हुआ था। यूक्रेन ने रूस के सारातोव शहर में 38 मंजिला रिहायशी इमारत वोल्गा स्काई पर हमला किया था। इस हमले में 4 लोग घायल हुए थे। जिसके बाद रूस ने पलटवार करते हुए यूक्रेन पर 100 मिसाइल और 100 ड्रोन दागे थे। इनमें 6 लोगों की मौत हुई थी और 150 से ज्यादा घायल हुए थे।
पुतिन ने कहा था जंग रोकने है तैयार
दो दिन पहले ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था है कि वे यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं । पुतिन ने ट्रंप से किसी भी समय मिलने की इच्छा भी जताई थी।