जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में पीडीएस राशन की कालाबाजारी : 75 क्विंटल गेहूं और 15 क्विंटल चावल पकड़ा, खाद्य विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई

जबलपुर। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज क्राइम ब्रांच, भेड़ाघाट थाना पुलिस एवं खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। जिसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) 75 क्विंटल गेहूं एवं 15 क्विंटल चावल की खेप पकड़ी है।

ये भी पढ़ें: उमा भारती करेंगी रायसेन किले के शिव मंदिर में जलाभिषेक; बोलीं- अपनी अज्ञानता के लिए मांगूंगी माफी, कलेक्टर को भेजा पत्र

आरोपी के घर पर रखा था पीडीएस का राशन

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि भेड़ाघाट चौराहे के पास दुर्गा कॉलोनी देशी शराब दुकान के पीछे लखन पटेल के मकान में पीडीएस का गेहूं एवं चावल भारी मात्रा में रखा हुआ है। जिसे कहीं बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना भेड़ाघाट पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। लखन पटेल के मकान की बाउंड्रीवाल के अंदर पीडीएस का 50 किलो कि 150 बोरियों में गेहूं और 30 बोरी में चावल रखा मिला। साथ ही सैकड़ों की संख्या में शासकीय मार्क लगी हुईं खाली बोरियां भी रखी हुई मिली।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने किया MP के सबसे ऊंचे आरओबी का लोकार्पण, बोले- कटनी में 45 करोड़ की लागत से एक और ब्रिज तीन-चार महीने में पूरा होगा

75 क्विंटल गेहूं और 15 क्विंटल चावल किया जब्त

पुलिस को मौके पर भेड़ाघाट चौराहा बिलहा शासकीय उचित मूल्य दुकान का सहायक सेल्समैन मिला। जिसने पूछताछ पर बिलहा शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन का नाम विनोद पटेल निवासी कैथरा परछिया बताया। वहीं गेहूं एवं चांवल दुकान से अतिरिक्त स्थान पर रखे जाने के संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर खाद्य अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे खाद्य अधिकारी संजीव अग्रवाल, आभा शर्मा, भावना तिवारी, सुचिता दुबे के द्वारा मौके पर लगभग 75 क्विंटल गेहूं और 15 क्विंटल चावल तथा खाली बोरियों को जब्त किया गया है। वहीं खाद्य अधिकारी के प्रतिवेदन पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button