
जबलपुर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की समीक्षा की। अधिकारियों ने जो आंकड़े पेश किए उसके मुताबिक पहले के मुकाबले शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ट्रिपिंग में काफी कमी आई है। मंत्री ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में उपभोक्ताओं की संतुष्टि सबसे ऊपर है। इसके लिए मैदानी इंजीनियर्स को विशेष ध्यान देना होगा। समीक्षा बैठक में एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक और कंपनी के चेयरमेन विवेक पोरवाल भी मौजूद थे।
खराब मीटर समय सीमा में बदले जाएं
ऊर्जा मंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं के खराब मीटरों की जानकारी लेते हुए कहा कि खराब मीटर एक निश्चित समय सीमा में बदले जाएं। यह बिजली कंपनियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए फायदेमंद होगा। जिन परिसर में मीटर नहीं लगाए गए हैं, वहां पर यह काम तेजी से किया जाए।
बिलों की गड़बड़ी समय पर ठीक करें
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को जारी होने वाले बिल पारदर्शिता के साथ जारी किए जाएं। इनमें गड़बड़ी है तो समय पर दूर की जानी चाहिए। मंत्री ने कहा कि मैदानी जूनियर इंजीनियर्स को अपने क्षेत्र के सभी मेंटेनेंस की विस्तृत जानकारी होनी जरूरी है। इन्हें ट्रांसफार्मर व लाइनों के मेंटेनेंस की गहन जानकारी होना चाहिए जिससे कि वे उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान तेजी से कर पाएं।
सामग्री की गुणवत्ता का रहे ध्यान
मंत्री ने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी के स्टोर से मैदानी क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री को भेजने की एक निर्धारित प्रक्रिया होनी चाहिए। सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। ट्रांसफार्मर के साथ अन्य उपकरणों में लगने वाली सामग्री के मापदंड व एकरूपता उच्च स्तर की होनी चाहिए।
हर उपभोक्ता के मीटर में लगे क्यूआर कोड
पूर्व क्षेत्र कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी ने ऊर्जा मंत्री के सामने प्रेजेंटेशन देते बताया एक-एक उपभोक्ता के मीटर में क्यूआर कोड लगा दिए गए हैं। इससे मैदान अभियंता अपने मोबाइल फोन में उपभोक्ता की बिजली लोड संबंधी जानकारी ले सकेंगे।