ताजा खबरराष्ट्रीय

VIDEO : पंजाब मेल में आग की अफवाह से मची भगदड़, चलती ट्रेन से कूदे यात्री, 6 गंभीर रूप से घायल

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले में रविवार को अमृतसर से हावड़ा जा रही ट्रेन के कोच में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद भगदड़ मच गई। भगदड़ के बाद ट्रेन के यात्री पुल से 20 फीट नीचे कूद गए। हादसे में 06 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

धुआं निकलने से फैली अफवाह

स्टेशन अधीक्षक पीएस तोमर ने बताया कि कि हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस (पंजाब मेल) बरेली से चली थी। इसके बाद शाहजहांपुर सीमा के पास पहुंचने पर ट्रेन के कोच में आग लगने की अफवाह के बाद कोच में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि कोच में आग बुझाने वाला सिलेंडर रखा हुआ था किसी यात्री ने सिलेंडर को ऑन कर दिया, जिससे तेज धुआं निकलने लगा। इसके बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई। देखें वीडियो…

20 फीट गहरी खाई में कूद यात्री

इसी बीच किसी ने ट्रेन को रोकने के लिए जंजीर खींच दी, जिसके बाद ट्रेन रुक भी नहीं पाई और यात्री ट्रेन से कूदने लगे। अफवाह के बाद ट्रेन के यात्री नदी के ऊपर बने पुल से 20 फीट गहरी खाई में कूद गए। कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई लेकिन 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

यात्रियों के पैर टूटे

बताया जा रहा है कि यात्रियों के पैर टूटे हैं और कुछ को गंभीर चोटे आई हैं। ट्रेन को शाहजहांपुर ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना में अनवरी (26), अख्तरी (45), कुलदीप (26), रूबी लाल (50) शिव शरण (40) और चंद्रपाल (35) गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- Bengaluru : वॉशरूम के डस्टबिन में छुपा रखा था कैमरा, फेमस कॉफी शॉप में हो रही थी रिकॉर्डिंग, महिला की पड़ी नजर; जानें फिर क्या हुआ

संबंधित खबरें...

Back to top button