
भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए सवाल को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कश्मीर को लेकर पूछे गए विवादित प्रश्न पर मचे बवाल के बाद मंगलवार को मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सवाल को आपत्तिजनक बताया। उन्होंने कहा है कि पेपर सेट करने वाले दो लोगों की शिकायत की गई है। उन पर कार्रवाई की जाएगी।
सवाल आपत्तिजनक है : गृह मंत्री
MPPSC की परीक्षा में सवाल में पूछा था कि भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय ले लेना चाहिए? इस पर मंगलवार को मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि MPPSC की परीक्षा में उम्मीदवारों से इस तरह का सवाल पूछना गलत है, ये आपत्तिजनक है, ये प्रश्न पत्र बनाने वाले 2 लोग थे, जिनमें एक महाराष्ट्र और एक मध्य प्रदेश के। उन्हें आयोग ने नोटिस दिया गया है। दोनों को निषेद कर दिया गया है और इसकी सूचना सभी जगह दे दी गई है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिख रहे हैं।
कश्मीर को लेकर पूछा था विवादस्पद प्रश्न
दरअसल, MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे पेपर में कश्मीर को लेकर विवादस्पद प्रश्न पूछा गया था कि क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय कर लेना चाहिए ? सवाल के जवाब में दो तर्क दिए गए थे। पहला हां, इससे भारत का बहुत सा धन बचेगा। दूसरा नहीं, ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी मांगे बढ़ जाएंगी। छात्रों को प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तर्क भी दिए गए थे, जिसके आधार पर उन्हें अपने उत्तर विकल्पों का चयन करना था। हालांकि, ज्यादातर अभ्यर्थियों ने डी ऑप्शन पर टिक किया, जिसमें ए और बी दोनों को ही गैर बाजिव बताया गया था।
19 जून को हुई थी परीक्षा
MPPSC की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 प्रदेशभर के सभी जिलों में 944 सेंटर पर हुई थी। इसके लिए कुल 3 लाख 54 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। पहले यह परीक्षा 9 फरवरी 2022 को होनी थी, लेकिन इसकी तारीख बदलकर 19 जून तय की गई।
