ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

RSS अब अक्षत पूजन और पीले चावल में तलाश रहा चुनावी ‘संकल्प-सिद्धि’!

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की होगी विश्व स्तरीय ब्रांडिंग,1 सप्ताह संघ प्रमुख मोहन भागवत भुज में रहेंगे

राजीव सोनी- भोपाल। मप्र सहित 5 राज्यों के विधानसभा और अप्रैल-मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की चुनावी जीत सुनिश्चित करने अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने एक बार फिर अयोध्या के राम मंदिर को केंद्र में रखकर अनूठा देशव्यापी कार्यक्रम हाथ में लिया है। 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जैसे ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए संघ-भाजपा कार्यकर्ता मप्र सहित देश भर में घर-घर जाकर ‘अक्षत पूजन’ के ‘पीले चावल’ बांटकर न्यौता देंगे। इस कार्यक्रम की ब्रांडिंग विश्व स्तर पर की जा रही है। आरएसएस की 4-7 नवंबर तक भुज (गुजरात) में होने वाली कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यक्रम का रोडमैप बनेगा। साथ ही चुनाव से जुड़े मसलों पर प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में मप्र से संघ के क्षेत्रीय प्रचारक सहित प्रांत प्रचारक स्तर के 12-14 वरिष्ठ पदाधिकारी शिरकत करेंगे।

अक्षत पूजन और पीले चावल का ये है महत्व

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मप्र के सभी गांव-शहरों सहित देश भर के 5 लाख गांवों में दीपावली से मकर संक्रांति 14 जनवरी तक अक्षत पूजन के पीले चावलों के माध्यम से संघ के स्वयं सेवक और भाजपा कार्यकर्ता घर-घर निमंत्रण देने जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले नवनिर्मित गर्भगृह में ‘अक्षत पूजन’ का आयोजन होगा। यही पीले पूजित चावल के माध्यम से राम भक्तों को निमंत्रण देंगे। सनातन में पीले चावल से निमंत्रण की परंपरा है। लोस चुनाव के पहले कार्यक्रम के जरिए सभी को फिर यह अहसास कराया जाएगा कि अयोध्या में राम मंदिर तैयार है और प्राण प्रतिष्ठा का दिन आ गया है।

एक सप्ताह का कार्यक्रम

गुजरात के भुज में होने वाली इस अति महत्वपूर्ण बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबाले और सह सरकार्यवाह सहित कार्यकारी परिषद के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस बैठक के लिए एक सप्ताह तक भुज प्रवास का कार्यक्रम बनाया है। बैठक के एक दिन पहले से लेकर दो दिन बाद तक कई मुद्दों पर विचार विमर्श और प्रस्तावों पर चर्चा होगी। बैठक में विभिन्न प्रांतों से संघ की प्रमुख टोलियों को बुलाया गया है।

पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन

बैठक में विशेष रूप से 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के निर्माणाधीन भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रूपरेखा पर विचार विमर्श होगा। जनवरी में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देकर स्वीकृति ले ली गई है। भुज कार्यकारी मंडल की बैठक में पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन से कार्यक्रम का रोडमैप संघ पदाधिकारियों के सामने रखा जाएगा।

ये आएंगे: मप्र-छग से क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते अशोक पांडे, स्वप्निल, विमलजी और हेमंत मुक्तिबोध सहित अन्य पदाधिकारी बैठक में आएंगे ।

संबंधित खबरें...

Back to top button