
इंदौर (प्रकाश कजोड़िया)। इंडिया में क्रिकेट का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। यह खेल एक खिलाड़ी को रातों-रात फर्श से अर्श पर पहुंचाने की ताकत रखता है। ऐसे ही बुलंदियों के शिखर को छूने वाले हैं इंदौर में जन्मे क्रिकेटर रजत पाटीदार। रजत अपनी कड़ी मेहनत और लगन से लाखों दर्शकों के सुपरस्टार बन गए हैं। हाल ही में इंदौर लौटे रजत पाटीदार ने peoplesupdate.com से क्रिकेट से जुड़ी कई बातें शेयर कीं।
विश्व कप क्रिकेट और भारतीय टीम
आईपीएल में इस बार जोरदार प्रदर्शन करने वाले इंदौर के बल्लेबाज रजत पाटीदार का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस विश्व कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर विश्व कप जीतेगी। रजत का कहना है कि विश्व कप के लिए शानदार टीम चुनी गई है और टीम में टूर्नामेंट जीतने की काबिलियत है। रजत ने कहा कि आईपीएल के दौरान विराट कोहली के साथ मैंने दो माह का समय बिताया। इस दौरान उनसे कई बातें सीखने को मिली। विराट ने रजत को बल्लेबाजी के टिप्स दिए, जिससे उनके खेल में काफी निखार आया और इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए शानदार प्रदर्शन कर सके।
आईपीएल 2024 के दिग्गज खिलाड़ी
रजत ने बताया कि आईपीएल के दौरान मुझे विदेशी खिलाड़ियों फाफ डूप्लेसी, ग्लैन मैक्सवेल, ग्रीन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के साथ रहने और खेलने का शानदार अनुभव हुआ। टूर्नामेंट के दौरान हमारे ड्रेसिंग रूम का शानदार माहौल रहता था और खिलाड़ी सभी से समान व्यवहार करते थे वहां कोई छोटा या बड़ा खिलाड़ी नहीं होता था। उन्होंने कहा कि हमारी टीम क्वालीफायर तक तो पहुंच गई थी,लेकिन हम दुर्भाग्य से फाइनल तक नहीं पहुंच सके। मुझे उम्मीद है कि टीम अगली बार अवश्य अच्छा प्रदर्शन करेगी।
उल्लेखनीय है कि रजत पाटीदार ने इस साल रॉयल चैलेंजर्स के लिए 5 शानदार आक्रामक अर्धशतकीय पारियां खेली। इस दौरान उन्होंने 395 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और 33 छक्के शामिल थे। यानी रजत ने इस बार चौके से ज्यादा छक्के जमाए।
ग्वालियर में एमपीएल टी-20 और मालवा पैंथर्स
आईपीएल के बाद ग्वालियर में खेले जाने वाले टी20 टूर्नामेंट एपीएल क्रिकेट लीग की तैयारी में जुटे रजत ने बताया कि यह टूर्नामेंट युवाओं को शानदार मंच देगा। एमपीएल में खेलने वाली इंदौर की फ्रेंचाइजी मालवा पैंथर्स के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि हम एमपीएल में एक मजबूत टीम के रूप में उतरने के लिए जोरों से तैयार कर रहे है। टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ से सभी खिलाड़ियों को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। हम बेसिक को मजबूत करते हुए आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस लीग के जरिए प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी परफॉर्मेंस को बड़े प्लेटफॉर्म पर दिखाने का मौका मिलेगा।