गंगटोक। सिक्किम की पंगालोखा वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में 3,640 मीटर (11,942 फीट) की ऊंचाई पर एक रॉयल बंगाल टाइगर देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि रॉयल बंगाल टाइगर सिक्किम वन विभाग के सहयोग से अभयारण्य में अध्ययन कर रही बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बीएनएचएस) की टीम के कैमरों में दिखा। टीम ने दावा किया कि यह पहली बार है, जब किसी बाघ को इतनी ऊंचाई पर देखा गया है। पंगालोखा वन्यजीव अभयारण्य सिक्किम, प. बंगाल और भूटान के बीच स्थित है और 128 वर्ग किमी में फैला हुआ है। यह सिक्किम का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है।
भूटान से सिक्किम आने के लिए बाघों का कॉरिडोर
बताया जा रहा है कि जहां टाइगर नजर आया है, बाघ उस क्षेत्र को भूटान के क्योंगनोसला और फैम्बोंग लो सेंक्चुरी से सिक्किम के जंगलों में आने के लिए कॉरिडोर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।
तस्वीर फरवरी 2023 की है। इसे सार्वजनिक करने से पहले सभी रिकॉर्ड्स की जांच की गई, बाद में पब्लिश किया गया। इसलिए इसमें 10 महीने लगे। -पी सथियासेल्वम, बीएनएचएस और फ्लाईवेज प्रोग्राम के डिप्टी डायरेक्टर