
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड इडंस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी शनिवार को शूटिंग करते वक्त जख्मी हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी आने वाली वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के लिए एक कार सीक्वेंस को शूट करते वक्त रोहित के हाथ में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें हैदराबाद के कामिनेनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में हुआ।
सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हो चुके हैं घायल
बताया जा रहा है कि, रोहित शेट्टी हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में अपनी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक कार चेंज सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उन्हें हाथ में चोट लग गई। इसके बाद प्रोडक्शन की टीम उन्हें कामिनेनी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर्स ने उनकी छोटी सर्जरी कर उन्हें छुट्टी दे दी। गौरतलब है कि बीते साल इस वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा भी घायल हो चुके हैं।
2023 में रिलीज होंगी रोहित शेट्टी की ये फिल्में
रोहित शेट्टी की कॉप बेस्ड वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग के लिए एक बड़ा सा सेट तैयार किया गया है। शूटिंग में काफी एक्शन और स्टंट सीन शामिल हैं। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय नजर आने वाले हैं। बता दें कि रोहित शेट्टी ने पिछली फिल्म ‘सर्कस’ डायरेक्ट की थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। दिसंबर, 2022 में आई इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर रणवीर सिंह नजर आए थे।
रोहित शेट्टी अब 2023 में अजय देवगन की सिंघम 3, सिद्धार्थ मल्होत्रा की इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज, सूर्यवंशी 2 और गोलमाल 5 जैसी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।