
धर्मशाला। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पांचवे टेस्ट में 64 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल ओपनरों में से एक हैं। लेकिन हाल ही में क्रिकेटर ने अपने रिटायरमेंट को लेकर ऐसी बात कह दी कि सभी के होश उड़ गए। उनके स्टेटमेंट से यह समझ आ रहा है कि वह अचानक से संन्यास ले लेंगे।
रिटायरमेंट ले लूंगा : रोहित
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट जीतने के बाद धर्मशाला में रोहित ने कहा- एक दिन, जब मैं जागूंगा और महसूस करूंगा कि मैं अब आगे नहीं खेल पाउंगा, तो मैं तुरंत संन्यास ले लूंगा… मैं सीधे बोर्ड से बात करूंगा और उन्हें इस बारे में बता दूंगा। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों से मैं अपने जीवन का बेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं।
माइलस्टोन का कल्चर खत्म करना चाहते हैं रोहित
रोहित ने आगे कहा- ‘मैं टीम में माइलस्टोन के लिए खेलने का कल्चर खत्म करना चाहता हूं। खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा फ्रीडम के साथ खेलें। अगर खिलाड़ी गेम की सिचुएशन पर ध्यान देंगे तो नंबर और माइलस्टोन खुद ही बढ़ जाएंगे।
कप्तान ने बताई अपनी सबसे बड़ी जीत
रोहित ने आगे कहा- बड़े रन बनाना भी जरूरी है, लेकिन टीम में सिचुएशन के हिसाब से खेलने का कल्चर बन रहा है। मैं इसे कंटिन्यू करवाना चाहता हूं। मेरे खिलाड़ी खुलकर क्रिकेट खेल रहे हैं और यही मेरे लिए सबसे बड़ी जीत है। क्रिकेट में आंकड़ों की अहमियत को मैं पूरी तरह से बाहर करना चाहता हूं।
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाई 2 सेंचुरी
बता दें, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 टेस्ट की सीरीज में 4-1 से हराया है। रोहित ने सीरीज में 44.44 की औसत से 9 पारियों में 400 रन बनाए। इनमें 2 शतक और एक अर्ध शतक शामिल है। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद से रोहित शर्मा ने भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें – टेस्ट प्लेयर पर धनवर्षा, पूरा सीजन खेलने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे 45 लाख रुपए, सलाना मिलेंगे 7 करोड़, BCCI ने लॉन्च की नई स्कीम