क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

रोहित शर्मा के घर फिर गूंजी किलकारी, पत्नी रितिका ने बेटे को दिया जन्‍म, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आई खुशियां

मुंबई। भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के घर बार फिर किलकारी गूंजी है। रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर (शुक्रवार) को देर रात बेटे को जन्म दिया। हालांकि, रोहित या रितिका की ओर से अब तक इस बात को कन्फर्म नहीं किया गया है। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय कप्तान के घर खुशियां आई हैं।

भारतीय कप्तान के पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ी

बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहले कहा गया था कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। मगर अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है, जिससे इस सलामी बल्लेबाज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है। रोहित बेटे के जन्म के कारण भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे।

पहला टेस्ट शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है और यह स्पष्ट नहीं है कि जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर भी रोहित कुछ अभ्यास सत्र के बाद ही मैच में खेलेंगे या नहीं। अभी किसी भी तरह की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

2015 में की थी रोहित-रितिका की शादी

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी। जिसके तीन साल बाद बेटी समायरा के माता पिता बने। 30 दिसंबर 2018 को रितिका ने बेटी समायरा को जन्म दिया। समायरा अब 5 साल की हो चुकी है और उन्हें भाई की खुशी भी मिल गई।

केएल राहुल भी जल्द पिता बनने वाले हैं

दूसरी ओर भारतीय टीम के बैटर केएल राहुल भी जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी से पिछले साल जनवरी में शादी की थी। हाल ही में राहुल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल जनवरी 2025 में पिता बन सकते हैं। इसी साल जनवरी में विराट कोहली भी दूसरी बार पिता बने थे। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को जन्म दिया।

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

  • पहला टेस्‍ट: 22 से 26 नवंबर, पर्थ
  • दूसरा टेस्‍ट: 6 से 10 दिसंबर, एडिलेड
  • तीसरा टेस्‍ट: 14 से 18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
  • चौथा टेस्‍ट: 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न
  • 5वां टेस्‍ट: 3 से 7 जनवरी, सिडनी

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

संबंधित खबरें...

Back to top button