ग्वालियरमध्य प्रदेश

श्योपुर में प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह का घेराव, आउटसोर्स बिजलीकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

श्योपुर। आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों ने गुरुवार को श्योपुर में प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह का घेराव किया। बिजली संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। बता दें कि गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम शहर के वीर सावरकर स्टेडियम परिसर में आयोजित किया गया। इसमें जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने शामिल होकर परेड की सलामी ली।

70 हजार कर्मचारी कर रहे आंदोलन

यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर एम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स के बैनर तले मध्यप्रदेश के 70 हजार से ज्यादा आउटसोर्स बिजलीकर्मी पिछले तीन दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि वे पहले सरकार से बातचीत करेंगे। इसके बाद मांगों पर विचार नहीं किया गया तो सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे।

कर्मचारियों की मांगें

  • संविदा बिजलीकर्मियों को तुरंत नियमित किया जाए।
  • आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन करते हुए कार्यावधि एवं वरिष्ठता के अनुसार वेतनवृद्धि प्रदान करें। उनके भविष्य को सुरक्षित करने की नीति बनाएं। 20 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कराएं।
  • पुरानी पेंशन बहाल हो, ताकि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके।
  • वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए कमेटी बनाई जाए।
  • लंबित फ्रिंज बेनिफिटस का पुर्ननिरीक्षण कर अधिकारी-कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी लागू हो।

श्योपुर विधायक ने भी किया था समर्थन

सोमवार को श्योपुर के विधायक बाबू जंडेल ने भी आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था- सरकार संविदाकर्मियों के साथ मनमानी करती है। उन्होंने कहा- हम आपकी आवाज को उठाएंगे। विधायक ने कहा कि जिस तरह आर्मी देश की रक्षा करती है, आप भी अपनी जिंदगी खतरे में लेकर नौकरी कर रहे हैं।

हड़ताल किसी समस्या का हल नहीं : ऊर्जा मंत्री सिंह तोमर

आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के बीच मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उन्हें बातचीत का न्योता दिया है। मंत्री ने कहा- यदि आउटसोर्स कर्मचारियों को किसी तरह की समस्या है तो बात करें। सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं। भोपाल में मीडिया से बात करते हुए तोमर ने कहा कि हमने हमेशा आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों पर विचार किया है। उनसे बातचीत की है और आगे भी बातचीत से समस्या का हल निकालेंगे। कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात पर मंत्री ने कहा कि हड़ताल से विकास रुकता है। यह किसी समस्या का हल नहीं है। इसलिए कर्मचारियों को हड़ताल छोड़कर बातचीत के लिए आगे आना चाहिए।

ये भी पढ़ें: हड़ताल किसी समस्या का हल नहीं, आउटसोर्स बिजलीकर्मियों की हड़ताल पर बोले ऊर्जा मंत्री प्रद्य्म्न सिंह तोमर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button