ताजा खबरराष्ट्रीय

तमिलनाडु में रोबोट कर रहा चुनाव प्रचार

धर्मपुरी। तमिलनाडु के धर्मपुरी में लोकसभा सीट से एआईएडीएमके के प्रत्याशी  डॉ. अशोकन चुनाव प्रचार के लिए रोबोट का सहारा ले रहे हैं। यह रोबोट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग इसके पास आकर नजदीक से इसे कौतूहलवश निहारते दिखे। साथ ही लोग इस चुनाव प्रचार करते इस रोबोट का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।

पंजाब में डफली बजाकर लोगों से वोटिंग का आग्रह

चंडीगढ़। पंजाब के होशियारपुर में मतदाताओं को जागरूक करने वाले एक अधिकारी ने लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का एक अनोखा तरीका अपनाया। अधिकारी ने पंजाब में उच्च मतदान प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करने के लिए डफली बजाकर नारे लगाए, इस बार, 70 पार। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब का मतदान प्रतिशत 65.96 प्रतिशत था, जो राष्ट्रीय औसत से कम था।

संबंधित खबरें...

Back to top button