
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को उज्जैन में कैबिनेट की आयोजित की गई है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। गौरतलब है कि महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आ रहे हैं, जिसको लेकर बैठक में चर्चा होगी।
कॉरिडोर को लेकर सीएम देंगे जानकारी
कैबिनेट की बैठक में सीएम शिवराज मंत्रियों को महाकाल कॉरिडोर को लेकर जानकारी देंगे। इस दौरान कॉरिडोर का प्रजेंटेशन दिया जाएगा। बैठक के बाद मंत्रीमंडल कॉरिडोर का निरीक्षण करेगा।
‘शिव सृष्टि’ हो सकता है महाकाल कॉरिडोर का नाम
हाल ही में महाकाल कॉरिडोर के नाम को लेकर सरकार की ओर से सुझाव लिए गए थे, जहां अब जल्द ही महाकाल कॉरिडोर को नया नाम मिलने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, महाकाल कॉरिडोर को शिव सृष्टि का नाम दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने अनूपपुर जिले की समीक्षा की, गलत जानकारी देने पर अधिकारी को लगाई फटकार
इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
- कैबिनेट की बैठक में खरगोन के महेश्वर में 10 गुना 40 मेगावाट जल विद्युत परियोजना को मंजूरी का प्रस्ताव रखा जाएगा।
- प्रदेश के कुटुंब न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश के 5 अतिरिक्त पदों का सृजन का प्रस्ताव।
- मुख्यमंत्री कार्यालय में अशासकीय व्यक्ति की पदस्थापना के लिए ओएसडी के एक पद का सृजन करने संबंधी प्रस्ताव।
- बैठक में मुख्यमंत्री युवा खाद्यान्न योजना के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी, इसमें राशन की दुकानों पर अनाज पहुंचाने का जिम्मा युवाओं को सौंपा जाएगा। इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने योजना तैयार कर ली है, इसमें कलेक्टर के माध्यम से युवाओं को चिन्हित कर बैंकों से सरकार की गारंटी पर वाहन के लिए ऋण दिलाया जाएगा।
#भोपाल: #मध्य_प्रदेश कैबिनेट की बैठक कल #उज्जैन में होगी, #कैबिनेट बैठक को लेकर बोले मंत्री #सारंग, प्रदेश की सरकार कल बाबा महाकाल के दर पर रहेगी।@VishvasSarang #mahakal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/BWVXpgJMuf
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 26, 2022