
इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं। देर रात एक जेल पहरी के साथ चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। जेल पहरी अपनी पत्नी के साथ एमजी रोड थाना क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी एक्टिवा पर आए दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना के बाद जेल प्रहरी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज की गई। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
वॉक पर निकले थे पति-पत्नी
फरियादी शुभम शर्मा जो कि केंद्रीय जेल इंदौर में पहरी के पद पर पदस्थ है। उन्होंने मीडिया को बताया कि शनिवार देर शाम वह खाना खाकर स्नेह लतागंज के पास वॉक करने के लिए अपनी पत्नी के साथ निकले थे। तभी एक्टिवा पर आए दो बदमाशों ने चेन झपटकर फरार हो गए। घटना के वक्त जेल पहरी ने आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकले। आरोपियों की उम्र 20 वर्ष के लगभग बताई जा रही है। जेल पहरी ने 100 डायल को सूचना दी और थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
#इंदौर में #जेल_पहरी के साथ #लूट, दंपत्ति खाना खाकर टहलने निकले तभी #चेन लूटकर #फरार हो गए एक्टिवा सवार #बदमाश, देखें VIDEO || #IndorePolice #Robbery #loot #PeoplesUpdate pic.twitter.com/G5Sok7QYIQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 13, 2023
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
जांच अधिकारी ने कहा कि घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। एमजी रोड पुलिस को सूचना मिली कि पति-पत्नी खाना खाकर घूमने के लिए निकले थे, तभी एक्टिवा सवार बदमाश द्वारा चेन लूट की घटना हुई है। फरियादी का नाम शुभम शर्मा बताया जा रहा है। फरियादी इंदौर केंद्रीय जेल में पहरी के पद पर पदस्थ है। वहीं घटना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस तलाश कर रही है, लेकिन फुटेज में गाड़ी के नंबर नहीं दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस इलाके के अन्य कैमरों की तलाश कर आगे की जांच में जुटी है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर में चोरों की आई शामत : रहवासियों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा, बाल भी काटे, देखें VIDEO